धमतरी । धमतरी जिले में कई ऐसे पात्र हितग्राही हितग्राही हैं जिनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है। ऐसे छूटे हुए लोगों का जिला प्रशासन द्वारा फिर से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा।
धमतरी जिले में दो लाख से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है। आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने को लेकर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। छूटे हुए लोगों का पंजीयन कर उनका आयुष्मान कार्ड एवं खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कार्ड बनाने में तेजी लाने कहा। 'आपके द्वारा आयुष्मान' अभियान के तीसरे चरण में जिले के सभी शेष पात्र राशनकार्ड धारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड 15 अक्टूबर तक निश्शुल्क बनाया जाना है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने राज्य नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत एवं खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि एक अगस्त से 15 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें छूटे हुए लोगों का पंजीयन कर उनका आयुष्मान कार्ड एवं खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कार्ड बनाया जा रहा है। आयोजित समय-सीमा की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा डीके तुर्रे ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 दिनों तक इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 31 जुलाई 2022 की स्थिति में 75.1 प्रतिशत परिवारों का अब तक पंजीयन किया जाकर उन्हें कार्ड गया है, जिसमें पूरे प्रदेश में धमतरी जिला प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल आठ लाख 22 हजार 61 राशनकार्ड धारी परिवार हैं जिनमें से छह लाख 17 हजार 322 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, जबकि दो लाख चार हजार 739 परिवारों का कार्ड बनाया जाना शेष है। यानी लगभग 25 प्रतिशत परिवारों का स्वास्थ्य कार्ड का पंजीयन कराया जाना की बाकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्पष्ट करते हुए बताया कि अब तक धमतरी विकासखण्ड में 76.3 प्रतिशत, कुरुद में 76, मगरलोड में 73.7 और नगरी में सबसे कम 68.1 प्रतिशत परिवारों का कार्ड बनाया जा चुका है। इस पर कलेक्टर ने इसे अभियान का रूप देते हुए शत-प्रतिशत लोगों को उक्त योजना के दायरे में लाने के निर्देश दिए।