धमतरी। नईदुनिया न्यूज
धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पोटियाडीह, लोहरसी और नगर पंचायत आमदी के प्रगतिशील व उन्नत सब्जी उत्पादकों के फार्म हाउस में जाकर कलेक्टर सीआर प्रसन्ना ने सब्जी खेती देखी।
कलेक्टर ने गुरुवार को विभिन्न सब्जियों के उत्पादन की तकनीक तथा खेती की पद्धति के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उनके द्वारा सब्जियों के विक्रय, उठाव तथा मांग और पूर्ति के बारे में भी किसानों से चर्चा की। कलेक्टर ने सबसे पहले पोटियाडीह के प्रगतिशील कृषक भंवरलाल देवांगन के द्वारा 13 एकड़ खेत में ली जा रही सब्जी की पैदावार का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषक देवांगन ने बताया कि उन्होंने एक एकड़ में शेडनेट हाउस स्थापित कर उसमें टमाटर की उन्नत किस्म अभिलाष की खेती की जा रही है। पौधों के बीच अधिक दूरी के बारे में पूछे जाने पर बताया कि पौधों के तने का विस्तार चारों ओर होता है जिसके कारण अंतराल में पौधे लगाए गए हैं। इसी तरह उनके प्रक्षेत्र में कुंदरू की खेती ली जा रही है, जिससे एक बार बीज लगाए जाने पर दस साल तक पैदावार ली जा सकती है। इसके अलावा कलेक्टर ने वहां सेम, बाजरा, बैंगन, करेला और स्वीटकॉर्न की खेती के बारे में भी खेती करने की पद्धति की जानकारी ली। साथ ही फार्म हाउस में स्थापित सोलर पम्प का भी उन्होंने अवलोकन किया। इसके उपरांत आमदी के मशरूम उत्पादन केन्द्र में जाकर निरीक्षण एवं अवलोकन किया। उत्पादक कृषक ने बताया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में मशरूम की पैदावार हो जाती है। कलेक्टर ने उन्हें आसपास के आंगनबाड़ी केन्द्रों में इसकी आपूर्ति करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश सहायक संचालक उद्यान को दिए। साथ ही ग्रामीणों को प्रेरित करने उत्पादकों की कार्यशाला करने की भी सलाह कलेक्टर ने दी। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम लोहरसी के उन्नत सब्जी उत्पादक घनाराम सोनकर के खेत का निरीक्षण किया। किसान द्वारा अपने खेत में प्याज, बरबट्टी, बैंगन, गोभी, करेला की पैदावार ली जा रही है। कलेक्टर के पूछने पर बताया कि धमतरी के किसान बाजार में ही सारी सब्जियां सुबह-सुबह बिक जाती हैं। उन्होंने बताया कि अब आढ़तियों और कोचियों द्वारा की जाने वाली नीलामी का अब इंतजार नहीं करना पड़ता। वहां मौजूद किसान खगेश्वर, रोहित साहू और नारायण सोनकर ने किसान बाजार को सब्जी उत्पादकों के लिए काफी सफल और सुविधाजनक बताया।