धमतरी। नईदुनिया प्रतिनिधि

वर्ष 2020 के आगमन का लोगों ने जोश के साथ स्वागत किया। न्यू ईयर को अपने-अपने अंदाज में मनाया। जश्न की शुरुआत आधी रात 12 बजे से हुई। कहीं आतिशबाजी तो कहीं सड़कों पर नववर्ष बधाई संदेश लिखकर देते रहे। मोबाइल में वाट्सएप, फेसबुक से बधाई देने का सिलसिला एक जनवरी की रात तक चलता रहा। नव वर्ष में जगह-जगह कार्यक्रम हुए। मुख्य पर्यटन स्थल गंगरेल बांध में हजारों की संख्या में पर्यटक उमड़े। वहीं माडमसिल्ली, नरहरा जलप्रपात, ओन्हाकोन्हा सहित अन्य पिकनिक स्पाटों पर लोग जश्न मनाने पहुंचे हुए थे। शहर में भी दिनभर न्यू ईयर को लेकर जश्न का माहौल रहा। 2020 के आगमन को यादगार पल बनाने के लिए लोगों ने कई सामग्रियां भी खरीदी।

31 दिसंबर मंगलवार की रात को लोगों ने वर्ष 2019 को अलविदा कहा। घरों के आंगन में रंगोली बनाकर और आतिशबाजी समेत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ रात्रि में नए साल 2020 का जोश के साथ स्वागत किया। वहीं एक जनवरी बुधवार की सुबह से लोग एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते रहे। लगभग सभी वर्गों ने अपने-अपने तरीके से नए साल मनाकर खुशियां बांटी। हर साल की तरह इस बार भी गंगरेल बांध में नए साल मनाने वालों की भीड़ उमड़ी। परिवार, मित्र मंडली के साथ लोगों का सुबह से दोपहर तक गंगरेल पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। बांध स्थल के हर जगह पिकनिक मनाने वालों का जमघट लगा रहा। कोई चूल्हे पर पकवान बना रहा था, तो कोई ग्रुप एक साथ बैठकर पकवान खाने का मजा ले रहे थे। कुछ लोकगीत-संगीत की धुन में नाचते नजर आए। पिकनिक मनाने के बाद बाहर से आए लोगों ने सैर-सपाटे का मजा लिया।

अंगारमोती घाट और बांध की दूसरी ओर गार्डन के पास पर्यटकों के लिए मोटर बोट का इंतजाम किया गया था। लोग दिनभर जल विहार का मजा लेते रहे। बांध स्थल और आसपास के क्षेत्र में लोगों की अत्यधिक भीड़ दिखाई दी। सुरक्षा की मद्देनजर गंगरेल बांध में पुलिस जवान तैनात किये गए थे। पुलिस वाहन की नियमित पेट्रोलिंग के अलावा सादी वर्दी में पाकिटमारों व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहे। पुलिस सहायता केन्द्र भी खोला गया, जहां लोगों की शिकायतें सुनी गई। हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ने की वजह से अंबेडकर चौक, गोकुलपुर, रूद्री रोड तथा गंगरेल मार्ग वाहनों की रेलमपेल से व्यस्त रहा। धमतरी से 35 किलोमीटर दूर ग्राम कोटरवाही से लगे नरहरा जलप्रपात देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। नववर्ष की पूर्व संध्या से दोगुनी भीड़ नए साल में देखने को मिली। सोंढूर बांध, जबर्रा में भी सैलानी नए साल मनाने के लिए पहुंचे थे। लोगों ने अपने-अपने हिसाब से नए साल को सेलीब्रेट किया। अधिकांश लोग मोबाइल में सेल्फी लेते नजर आए।

मंदिरों में की मंगलकामना

नया साल सबके लिए शुभ और लाभदायक रहे, इस कामना को लेकर लोगों ने मंदिरों में जाकर विशेष पूजा-अर्चना की। साल के पहले दिन बुधवार को नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूजा-अर्चना का सिलसिला दिनभर चला। इसके अलावा नगर अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बिलाई माता मंदिर में शहर के अलावा दूरदराज से लोग माता का दर्शन करने पहुंचे। अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी, गंगरेल की मां अंगारमोती, दानीटोला की शीतला मंदिर, काली मंदिर सोरिद, कामना मंदिर, हटकेशर कालिका मंदिर डाकबंगला वार्ड, रत्नेश्वरी मंदिर रत्नाबांधा, दंतेश्वरी मंदिर रिसाईपारा, रिसाई माता मंदिर, गायत्री मंदिर, काली मंदिर बस स्टैण्ड, दुर्गा मंदिर बठेना, जिला अस्पताल के सांई मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में माता का दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचते रहे।

सीएम के परिजन पहुंचे थे गंगरेल

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिजन एक जनवरी बुधवार को नए साल मनाने के लिए धमतरी जिले के माडमसिल्ली बांध पहुंचे। यहां का नजारा देखने के बाद दोपहर को पुलिस सुरक्षा में परिजन गंगरेल बांध पहुंचे। यहां परिजन बांध के बोटिंग क्षेत्र में जल विहार का आनंद लिया। मां अंगारमोती मंदिर में देवी दर्शन कर कामना की। वहीं गंगरेल के पर्यटन क्षेत्र में भी घूमे। उल्लेखनीय है कि नए साल पर मुख्यमंत्री की पत्नी के बोटिंग क्षेत्र में आने की खबर के बाद दोपहर को बोटिंग पूरी तरह बंद कर दी गई थी। बोटिंग करने पहुंचे सैलानियों का टिकट काटने के बाद भी उन्हें जल विहार नहीं कराया जा रहा था। इससे अन्य सैलानी परेशान होते रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों को बोटिंग क्षेत्र में भी जाने नहीं दिया जा रहा था। इससे सैलानियों में आक्रोश था।

जगह-जगह तैनात रहे पुलिस

एसपी बीपी राजभानू ने बताया कि नए साल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से पीटीएस के 50 जवान मिले थे। वहीं जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी शहर समेत प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में लगाई गई थी। देर शाम तक सभी जगह शांतिपूर्वक ढंग से लोगों ने नए वर्ष मनाया। कहीं भी अनहोनी की खबर नहीं थी। गंगरेल व माडमसिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री के परिजनों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

नए साल पर रक्तदान

लोग जहां नए साल के जश्न में डूबे थे। वहीं ग्राम भटगांव के कौशल सिन्हा ने ग्राम गोरेगांव की महिला की जान बचाने के लिए साल के पहले दिन को सेवा कार्यों से शुरूआत करने के उद्देश्य से धमतरी ब्लड बैंक में रक्तदान कर महिला के लिए रक्तदान किया।

---

Posted By: Nai Dunia News Network

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News