पर्चा फेंककर नक्सलियों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी
धमतरी जिले की सिहावा विधानसभा क्षेत्र के 130 मतदान केन्द्र नक्सली संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है। वनांचल गांवों में नक्सली पर्चा फेंककर लोगों को चुनाव बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं। 20 नवंबर मंगलवार को जिले में वोट डाले जाएंगे। इसके पहले नक्सली लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 12 Nov 2018 08:07:47 AM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Nov 2018 08:07:47 AM (IST)
धमतरी। नईदुनिया प्रतिनिधि
धमतरी जिले की सिहावा विधानसभा क्षेत्र के 130 मतदान केन्द्र नक्सली संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है। वनांचल गांवों में नक्सली पर्चा फेंककर लोगों को चुनाव बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं। 20 नवंबर मंगलवार को जिले में वोट डाले जाएंगे। इसके पहले नक्सली लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
नक्सली संगठन माओवादी कम्युनिष्ट पार्टी एरिया कमेटी गोबरा एलओएस ने नगरी थाना क्षेत्र के घोटगांव क्षेत्र में पर्चे फेंके हैं। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पर्चे जब्त कर लिया और नक्सलियों की तालाश में जुट गई। पर्चे लोगों को चुनाव बहिष्कार करने की धमकी देते हुए पुलिस का साथ देने वाले लोगों को अंजाम भुगतान की चेतावनी दी गई है। एसपी और पुलिस के खिलाफ भी टिप्पणी की गई है। इस संबंध में एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि पुलिस ने नगरी-सिहावा क्षेत्र में नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। इससे नक्सली बौखला गए हैं। पूरे इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। सुरक्षा के लिए जवान तैनात है।