Dhamtari News: आय-व्यय में कूटरचना करने वाले धमतरी रेंजर महादेव को किया गया निलंबित
केनरा बैंक धमतरी में अनाधिकृत रूप से खोता खोलकर एक करोड़ सात लाख 44,145 रुपये का किया है आहरण ...और पढ़ें
By Pramod SahuEdited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sat, 01 Jul 2023 06:51:58 PM (IST)Updated Date: Sat, 01 Jul 2023 06:51:58 PM (IST)

धमतरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मासिक लेखा आय-व्यय में कूटरचना व लाखों रुपये के आर्थिक अनियमितता के मामले में धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ एक निजी बैंक में अनाधिकृत रूप से बैंक खाता खुलवाकर एक करोड़ सात लाख 44145 रुपये का आहरण करने का भी आरोप है।
विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गई है। भविष्य में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जानकारी वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने दी है। वन विभाग में कार्य करने के बाद मजदूर लंबे समय से मजदूरी भुगतान के लिए चक्कर काट रहे थे। समय पर राशि का भुगतान नहीं किया गया था, इस तरह की कई शिकायतें सामनें आई।
वहीं कई गांवों के ग्रामीण मजदूर जब मजदूरी भुगतान की मांग डीएफओ कार्यालय व जिला प्रशासन से की, तो मजदूरों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ मयंक पांडेय ने जांच कराई, तो धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे के कई तरह की गड़बड़ी सामने आई। इस पर रेंजर महादेव कन्नौजे के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए डीएफओ श्री पांडेय ने अनुशंसा कर मुख्य वन संरक्षक जेआर नायक को पत्र प्रेषित किया।
इस पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त ने छग सिविल सेवा नियम 1966 के नियम नौ के तहत महादेव कन्नौजे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय वन संरक्षक, कार्य आयाेजना रायपुर है। इन्हें नियमानुसार शासन से जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
मुख्य वन संरक्षक रायपुर वित्त, रायपुर छग द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि महादेव कन्नौजे उप वन क्षेत्रपाल, प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी द्वारा केनरा बैंक धमतरी में परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी के पदनाम से अनाधिकृत रूप से खाता क्रमांक 3355101006322 खोलकर एक करोड़ सात लाख 44145 रुपये का आहरण किया गया तथा प्रतिमाह प्रस्तुत किए जाने वाले मासिक लेखा के आय-व्यय बैंक स्टेटमेंट में कूट रचना कर भ्रामक अभिलेख प्रस्तुत किया गया है।
वन मंडलाधिकारी के बिना अनुमति सितंबर, अक्टूबर , नवंबर 2022 एवं एक जनवरी 2023 में छह लाख 81874 रुपये नकद आहरण किया गया है। दीपक टंडन आकस्मिक श्रमिक को अधिकृत करते हुए चार लाख 74642 रुपये का आहरण किया है।
धमतरी रेंजर निलंबित
धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे को निलंबित कर दिया गया है। आर्थिक अनियमितता को लेकर उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए अनुशंसा पत्र उच्च कार्यालय को प्रेषित किया गया था। पूरे मामले की जांच के बाद भविष्य में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- मयंक पांडेय, डीएफओ धमतरी