Dhamtari News : बीच सड़क पर मिली युवती की लाश, मिले चोट के निशान
Dhamtari News : नेशनल हाईवे के किनारे अज्ञात युवती की लाश मिली है। युवती के शरीर पर चोट के निशान है। मौत सड़क दुर्घटना में हुई या हत्या का मामला है
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 16 Jul 2019 07:04:10 AM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Jul 2019 12:24:47 PM (IST)
धमतरी, नईदुनिया प्रतिनिधि। नेशनल हाईवे के किनारे अज्ञात युवती की लाश मिली है। युवती के शरीर पर चोट के निशान है। मौत सड़क दुर्घटना में हुई या हत्या का मामला है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुरी के सरपंच चिरौंजीलाल साहू ने अर्जुनी पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी कि 15 जुलाई सोमवार सुबह जब वे नेशनल हाईवे में मॅार्निंग वॉक के लिए निकले थे। रास्ते में गागरा पुल के 30 मीटर पहले रोड किनारे एक युवती को खून से लथपथ पड़ा देखा।
सूचना पर जब अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि युवती के शरीर में गंभीर चोट के निशान है और युवती की मौत हो चुकी है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
विवेचना अधिकारी एएसआई जीआर साहू ने बताया कि प्राथमिक तौर पर युवती की मौत सड़क हादसे में होना प्रतीत हो रहा है। युवती की शिनाख्ति ग्राम कोसमर्रा निवासी निर्मला साहू 20 वर्ष के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से कमजोर थीं। 14 जुलाई रविवार की शाम घर से निकली थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।