नईदुनिया प्रतिनिधि, धमतरी: जैसे ही आसमान से सावन की पहली फुहारें गिरती हैं, बाजारों में हरियाली की महक के साथ मौसमी सब्जियों की रौनक भी लौट आती है। लेकिन इस बार इन सब्जियों की रौनक के साथ महंगाई की तपिश भी नजर आ रही है। शहर के सब्जी बाजारों और सड़क किनारे इन दिनों 'फुटू' और 'सरई बोड़ा' की मांग बहुत है। फुटू 1000 रुपये किलो व बोड़ा 400 रुपये प्रति किलो बिक रही है। अधिक महंगी होने के बाद भी लोग मौसमी सब्जी होने के कारण हाथो-हाथ खरीद भी रहे हैं। इससे बाजार में मौसमी सब्जियों की मांग बनी हुई है।
शनिवार को अंबेडकर चौक से गोकुलपुर रोड में सड़क किनारे मौसमी सब्जी फुटू बिक्री के लिए रखी गई थी। वहीं जनपद पंचायत से कलेक्ट्रेट रोड में फुटू व बोड़ा बिक रहा था। दोनों मौसमी सब्जियों के दाम बाजार व पसरा वाले जगहों पर अधिक होने के बाद भी लोग इसे हाथों-हाथ खरीद रहे हैं, क्योंकि इन सब्जियों का इंतजार लोगों को सालभर रहता है। पूरे साल में एक बार यह सब्जी खाने को मिलती है, इसलिए ज्यादातर लोग इन सब्जियों के दाम को नहीं देखते हैं और महंगी होने के बाद भी खरीदकर खाते हैं। फुटू 1000 किलो व 500 रुपये के छह जूरी बिक रहा था। इसी तरह बोड़ा 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। दोनों सब्जियों को लोग खरीद रहे थे।
मांग अधिक होने और फुटू व बोड़ा कम होने से तेजी से खत्म हो गया। मौसमी सब्जियों के खत्म होने के बाद भी बाजार में पूछपरख बनी रही। अब लोगों को बोड़ा व फुटू के दाम कम होने का इंतजार है, क्योंकि बारिश के दिनों में यह मौसमी सब्जी हर वर्ग को काफी पसंद है। बोड़ा व फुटू के बाद अब बाजार में जल्द ही खेक्सी समेत अन्य मौसमी सब्जी आने वाला है, इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। शुरुआती दौर में मौसमी सब्जियों के दाम आसमान छूते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद आवक अधिक होते ही दाम में गिर जाता है।
मौसमी सब्जी फुटू व बोड़ा के बाद अब लोगों को खेक्सी सब्जी आने का इंतजार है, क्योंकि खेक्सी ज्यादातर लोगों की पसंद है। यह सब्जी भी साल में एक बार बाजार में पहुंचता है। शुरूआती दौर में खेक्सी के दाम भी आसमान छूते हैं। 300 रुपये किलो तक बिकता है। इसके बाद भी खेक्सी के शौकीन इसे खरीदकर खाते हैं।
थोक सब्जी बाजार में टमाटर की आवक सामान्य है, ऐसे में टमाटर के दाम पहले की अपेक्षा बढ़ गई है। टमाटर कुछ दिनों पहले 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा था, जो अब बढ़कर 30 से 40 रुपये हो गया है। टमाटर के दाम और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बारिश के सीजन में आवक कम हो जाता है। जबकि अन्य सब्जियों के दाम बारिश शुरू होने के बाद सामान्य है। थोक सब्जी व्यवसायी बंटी वाधवानी, नीतेश वाधवानी आदि ने बताया कि बारिश शुरू होने के बाद सब्जियों की लोकल आवक जल्द शुरू हो जाएगी, इससे दाम कम होने की संभावना रहता है, लेकिन कई सब्जियों के दाम आसमान भी छूता है। बारिश में सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव बना रहता है।