धमतरी। तेज गर्मी में रसीले फलों की मांग और बढ़ जाती है। इन दिनों शहर के थोक फल-सब्जी बाजार में तरबूज की अच्छी आवक हो रही है। थोक में यह आठ से 10 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है।
पर्याप्त आवक के चलते शहर व अंचल के बाजार में तरबूज बहुतायत में बिक रहे हैं। धमतरी शहर में फल की आपूर्ति बाहर से होती है। तरबूज को छोड़ अन्य फलों के दाम बढ़े हुए हैं, इसके चलते लोग चाहकर भी अधिक मात्रा में फलों की खरीदी नहीं कर पा रहे हैं।
महंगाई का आलम यह है कि शहर के फल दुकानों में सीजनली फलों के दाम भी अब तक कम नहीं हो पाए हैं। विक्रेताओं का कहना है कि फल की आपूर्ति बढ़ने के बाद ही फल की कीमतें कम हो पाएंगी।
धमतरी शहर में राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई से फ़ल की आवक होती है। थोक मार्केट से होते हुए यह फल फुटकर विक्रेताओं तक पहुंचता है। इसके बाद आम लोगों तक फल पहुंचता है। इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। गर्मी और शादी सीजन में रसीले फलों की डिमांड बढ़ने के कारण फलों की कीमतों में भी उछाल आ गया है।
तरबूज राजिम क्षेत्र, दुर्ग, रायपुर से शहर पहुंच रहा है। थोक में यह आठ से 10 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है। केला 60 से 80 रुपये दर्जन में बिक रहा है। मार्केट में सेब 100 रुपये से बढ़कर 150-180 रुपये हो गया है। इसी तरह अनार- 80-100 रुपये से, चीकू 80-100, अंगूर- 60-50 रुपये से 80-100 रुपये, अंगूर काला- 80-100 रुपये से 120-150 रुपये , पपीता- 50 से 60 रुपये दर्जन हो गया है।
इसी तरह अन्य फलों की कीमतों में बढ़ी हुई है। फल विक्रेता पवन साहू ने बताया कि गर्मी सीजन में तरबूज के भाव कम है। अन्य फलों की पयाप्त आवक सही नहीं होने की स्थिति में फलों के दाम बढ़े हुए हैं। फल की आपूर्ति बढ़ने के बाद ही फल की कीमतें कम हो पाएंगी।
चिल्लर में आम की कीमत स्थिर
फलों का राजा आम इन दिनों मार्केट में 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। कीमत में कमी होने के बाद ही आम की अच्छी बिक्री होगी। माहभर पहले भी आम की कीमत 80 रुपये प्रति किलो थी, अभी भी कीमत 80 से 100 रुपये प्रति किलो है। दाम कम होने के बाद इसकी बिक्री बढ़ेगी।
---