जीजामगांव। छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला रायगढ़ की बैठक प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी, उपाध्यक्ष विश्वनाथ पुरी गोसाईं व प्रांतीय संगठन सचिव पोखराज बन के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष भोजगिरी की अध्यक्षता में साईं धर्मशाला चन्द्रपुर में हुई। बैठक में पं अभिमन्यु गिरी ने भगवान दत्तात्रेय व आदि गुरु शंकराचार्य की पूजा-अर्चना के बाद प्रचार सचिव नित्यानंद पुरी द्वारा बैठक के एजेंडावार बिन्दु प्रस्तुत किए। कोरोना काल के चलते विगत दो वर्षों से सदस्यता नहीं हो पाई थी, इसे शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया। जिलाध्यक्ष भोजगिरी ने कोरोना काल में भी सामाजिक एकजुटता बनाए रखने के लिए वर्चुअल कार्यक्रम की जानकारी दी। दिसंबर माह में भव्य पारिवारिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। प्रांताध्यक्ष उमेश भारती ने कहा कि सामाजिक एकजुटता के लिए समाज के पदाधिकारियों की सक्रियता आवश्यक है। सामाजिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए जिले में सामाजिक भवन अवश्य हो। समाज प्रमुखों द्वारा अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों से संपर्क कर प्रयास करना होगा। सामाजिक कार्यक्रमों में महिलाओं और युवाओं की भी सहभागिता हो।
जिला इकाई के निर्वाचन पर जोर
प्रांतीय संगठन सचिव पोखराज बन ने सामाजिक सदस्यता के बाद जिला इकाई के निर्वाचन कराने की बात कही। जिला इकाई के गठन के बाद प्रांतीय निर्वाचन के लिए आनुपातिक प्रतिनिधि प्रणाली से 25ः1 के अनुपात से प्रांतीय परिषद (महासभा) के सदस्य चुनेंगे, जो प्रांतीय निर्वाचन में मतदाता होंगे। विश्वनाथ पुरी ने भगवान दत्तात्रेय मंदिर निर्माण की जानकारी दी। बैठक में मुख्य रूप से भोजगिरी, विश्वनाथ पुरी, सोनागिरी गोस्वामी, विजयशंकर पुरी, अभिमन्यु गिरी, नित्यानंद पुरी, भानुपुरी गोस्वामी, पप्पू जनार्दन गोस्वामी, दुर्वासा गिरी सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक के अंत में कोरोना से असमय काल कवलित हुए सामाजिक जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नित्यानंद पुरी ने दी।