धमतरी। राज्य में पौधरोपण को महनगम देने और लोगों में प्रकृति के प्रति लगाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य अब प्रदेश के सभी जिलों सहित धमतरी जिले में भी कृष्ण कुंज का निर्माण किया जाएगा।
इसके तहत नगरीय क्षेत्र में एक एकड़ क्षेत्र में औषधीय व फलदार पौधों का रोपण होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिले के मगरलोड नगर पंचायत, नगरी नगर पंचायत व भखारा नगर पंचायत में कृष्ण कुंज का निर्माण होगा।
उप वन मंडलाधिकारी टीआर वर्मा ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर धमतरी जिले के नगरीय क्षेत्रों में कृष्ण कुंज का निर्माण किया जाएगा इसके लिए धमतरी, कुरुद,भखारा, आमदी, मगरलोड, नगरी में से मगरलोड नगर पंचायत, नगरी नगर पंचायत व भखारा नगर पंचायत का चयन कृष्ण कुंज निर्माण के लिए हुआ है।
एक एकड़ में औषधि व फलदार पौधों का रोपण होगा, जिसमें आम, इमली, गंगा इमली, जामुन, बेर, तेंदू, चार, अनार, गूलर, नीम, पीपल, सीताफल, बेल के पौधों का रोपण होगा। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। अगले महीने से यह योजना को मूर्त रूप लेगी। मालूम हो कि कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि कृष्ण कुंज के लिए आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दें।
वर्मा ने कहा कि इसके लिए जमीन अतिक्रमण मुक्त हो, डुबान क्षेत्र में न हो और पथरीली भूमि न हो। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पौधरोपण को जन अभियान बनाने के लिये उसको सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में कृष्ण कुंज विकसित किए जाएंगे। जन्माष्टमी पर कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी पौधों का रोपण किया जाएगा। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में कृष्ण कुंज के लिए चिन्हित स्थल पर पौधों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा।
क्या है कृष्ण कुंज
कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी पौधों का रोपण किया जाएगा। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में कृष्ण कुंज के लिए चिन्हित स्थल पर पौधों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा।