राजशेखर नायर। नगरी
महानदी का उद्गम सिहावा पर्वत से होता है। पर्वत के शिखर पर महर्षि के आश्रम के पास स्थित कुंड को महानदी का उद्गम स्थल माना गया है। मान्यता है कि पर्वत शिखर को छेदती हुई महानदी गणेश घाट होती हुई 15 से 16 किलोमीटर दूरी तय कर ग्राम फरसिया स्थित महामाई धाम तक प्रवाहित होती है।
ग्राम पंचायत फरसिया के जिस स्थान से महानदी वापस पश्चिम की ओर प्रवाहित होने लगी, उस स्थान पर महामाई माता का मंदिर स्थापित है, जो महामाई धाम के नाम से प्रसिद्ध है। इस तीर्थ स्थल में महामाई देवी, देवी भगवती एवं महर्षि श्रृंगी के शिष्य महानंद बाबा एवं मातेश्वरी चित्रोत्पला गंगा आदिकाल से विराजमान है। किवदंती है कि एक बार प्रयाग कुंभ मेला के लिए इस क्षेत्र के सभी ऋषि कुंभ स्नान करने के लिए चल पडे। ऋषियों ने सोचा कि साथ में महर्षि श्रृंगि ऋषि को भी साथ ले जाते हैं। ऋषिगण जब श्रृंगी ऋषि के आश्रम में पहुंचे, तो देखा कि श्रृंगी ऋषि तपस्या में लीन थे। तब ऋषियों ने बिना विघ्न डाले कुंभ स्नान के लिए निकल पड़े। कुंभ स्नान के बाद लौटते वक्त अपने-अपने कमंडल में गंगा जल भर कर लाए। महर्षि श्रृंगी के आश्रम पहुंचे तो श्रृंगी ऋषि अभी भी तपस्या में लीन थे। तब सभी ऋषियों ने अपने-अपने कमंडल का गंगाजल थोड़ा-थोड़ा श्रृंगी ऋषि के कमंडल में डालकर अपने- अपने आश्रमों के लिए चल पड़े। सालों बीत गए फिर भी श्रृंगी ऋषि का ध्यान नहीं टूटा।
श्रृंगी ऋषि की तपस्या से प्रसन्ना होकर गंगा मैय्या कमंडल से प्रकट हो गई, जिससे वहां पर रखा कमंडल गिर गया। तभी श्रृंगी ऋषि से गंगा मैय्या ने वरदान मांगने कहा, फिर भी उनका ध्यान नहीं टूटा, तो गंगा मैया क्रोधित होकर, पहाड़ को छेदकर तीव्र वेग के साथ पूर्व दिशा की ओर प्रवाहित होने लगी। इससे जनधन की हानि होने लगी। तब महानंद बाबा ने सोचा कि जनसंहार का पाप श्रृंगी ऋषि को लगेगा, इसलिए तपस्या भंग करने आग जलाकर महर्षि के शरीर में डाल दिया। इससे अत्यंत क्रोधित होकर श्रृंगी ऋषि ने महानंद बाबा को देखा। इससे वे जलकर भस्म हो गए।
श्रृंगी ऋषि ने जब ध्यान लगाकर देखा तब रहस्यों का पता चला। तब तक गंगा मैया बहुत दूर लगभग 16 किलोमीटर दूर ग्राम फरसिया पहुंच चुकी थीं। महर्षि ने गंगा मां से प्रार्थना कर वापस आने पुकार लगाई और पूर्व दिशा को छोड़कर जन कल्याण के लिए पश्चिम से होते हुए, उत्तर पूर्व दिशा में प्रवाहित हो गई। महामाया गंगा ने श्रृंगी ऋषि को आशीर्वाद देते हुए यह कहा कि तुम्हारे शिष्य ने गुरु सेवा में जो बलिदान
दिया, वह सराहनीय है। मैं जहां तक जाऊंगी, तुम्हारे शिष्य के नाम की नदी कहलाऊंगी। ऐसा आशीर्वाद देकर महामाया गंगा, महानंद के नाम से महानदी बनकर पूरे छत्तीसगढ़ व बंगाल की खाड़ी तक जीवनदायिनी नदी बनकर प्रवाहित हो रही है।