डाक्टर पुत्र की मौत पर माता-पिता ने जताई हत्या की आशंका, सौंपा ज्ञापन
अपने डाक्टर पुत्र की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि हत्या होने की आशंका जाहिर कर उनके माता-पिता कलेक्टोरेट पहुंचे। जिला पंचायत सीईओ को एसपी के नाम जनदर्शन में शिकायत
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 16 Mar 2021 11:13:44 PM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Mar 2021 11:13:44 PM (IST)

धमतरी। अपने डाक्टर पुत्र की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि हत्या होने की आशंका जाहिर कर उनके माता-पिता कलेक्टोरेट पहुंचे। जिला पंचायत सीईओ को एसपी के नाम जनदर्शन में शिकायत कर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर इस मामले की कड़ाई से जांच करने की मांग की है, ताकि उनके मृतक पुत्र को न्याय मिल सके।
धमतरी शहर निवासी दिनेश महावर अपनी पत्नी के साथ 15 मार्च को जनदर्शन पहुंचे। यहां जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी को एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके डाक्टर पुत्र भाग्येश महावर की मृत्यु दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश का हिस्सा है और हत्या की आशंका जाहिर की है।
इस मामले में एफआइआर दर्ज कर प्रकरण की समय रहते जांच करने की मांग कर मृतक पुत्र को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके इकलौता पुत्र भाग्येश महावर एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद मेडिकल कालेज जगदलपुर में रेसीडेंस डाक्टर के रूप में कार्यरत था। वह अपने पांच-छह दोस्तों के साथ झूलनादरहा जल प्रपात जगदलपुर में छह फरवरी शाम को गया था।
वहां से रात में उनके एक दोस्त ने मोबाइल से बताया कि पानी में डूबने से भाग्येश की मौत हो गई है। मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान थे। मुंह व सिर से खून आया था। वहीं कई अन्य सुराग हैं, जो हत्या को संदेह दे रहा था। उन्होंने अपने बेटों के करीबी कुछ दोस्तों पर हत्या की आशंका जाहिर कर इस मामले की जांच करने की मांग शासन से की है।