Chhattisgarh Naxal News: नईदुनिया प्रतिनिधि, धमतरी। आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बस्तर में कई लाखों रुपये के इनामी नक्सली है, जो समय-समय पर पकड़ाते रहते हैं, लेकिन धमतरी में सिर्फ एक लाख रुपये के इनामी नक्सली टिकेश ध्रुव है। पुलिस को इसकी सालों से तलाश है, लेकिन अब तक एनकाउंटर हुआ न ही पकड़ा गया। एलओएस सदस्य है, जो धमतरी जिले में सक्रिय है और इसी के नाम पर नक्सली अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। शेष घुमंतू नक्सली है, जो कभी बस्तर, कांकेर और ओडिशा से आते रहते हैं।
धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित नगरी ब्लाक अंतर्गत बोराई क्षेत्र नक्सलियों के लिए आने-जाने का मुख्य कारिडोर और आरामगाह है। इन क्षेत्रों में नक्सलियों की आवाजाही के चलते ग्राम एकावारी के युवा टिकेश नक्सलियों के संपर्क में आया और आज वह जिले का प्रमुख नक्सली है। पुलिस को सालों से इनकी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक पकड़ा नहीं गया है।
नक्सली संगठन सीतानदी दलम में टिकेश डिप्टी कमांडर है। वर्तमान में इसके ऊपर धमतरी जिले में एक लाख रुपये का इनाम है। इसके अलावा किसी अन्य नक्सलियों पर धमतरी में इनाम की घोषणा नहीं हुई है, क्योंकि अन्य सक्रिय नक्सली घुमंतू है, जिसमें बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, ओड़िशा के है, जो समय-समय पर आते रहते हैं।
टिकेश ध्रुव अपने संगठन में डिप्टी कमांडर है इसलिए इसके ऊपर सरकार ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह इनाम इसके ऊपर एनकाउंटर, भारी अपराध के लिए तय नहीं हुआ है, सिर्फ पद के नाम पर हुआ है।
धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि नक्सली संगठन में नक्सलियों के ऊपर इनाम की घोषणा उसके पद के अनुसार होता है। जितना बड़ा पद उतना अधिक इनाम रहता है। मारपीट, गुंडागदर्री और एनकाउंटर के लिए इनाम तय नहीं होता है।
धमतरी के टिकेश ध्रुव पर सिर्फ एक लाख रुपये इनाम की घोषणा है। वहीं दो नक्सली गरियाबंद जिले से भी है। शासन के आदेशानुसार धमतरी जिले को 2025 तक नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में पुलिस लगातार टिकेश ध्रुव को आत्मसमर्पित कराने के लिए उसके स्वजन से लगातार संपर्क में है। मिलते ही उसे आत्म समर्पित कराने पूरी कोशिश है, ताकि वे समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके।
धमतरी, गरियाबंद, मैनपुर नुआपाड़ा कमेटी का डीवीसी सदस्य सत्यम गावड़े है, जो लंबे समय से नजर नहीं आ रहा है। हालांकि उसकी सक्रियता की बात जरूर होती है। सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर रोनी उर्फ उमा के साथ कई नक्सली सक्रिय है। वहीं गोबरा एलओएस रामदास के साथ भी सात से आठ सदस्य है।
मैनपुर एलजीएस के दीपक के साथ अन्य नक्सली है। इस तरह धमतरी जिले व आसपास जगहों में करीब 35 से 40 नक्सली सक्रिय है, जो अपना दहशत कायम रखा हुआ है। इनमें से सत्यम गावड़े समेत संगठन के बड़े पदों पर पदस्थ नक्सलियों पर इनाम घोषित है।