धमतरी। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद लोग गंभीर नहीं है। वहीं शहर के दुकानदार भी कोरोना के गाइड-लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसने जिला प्रशासन पिछले कुछ दिनों से कार्रवाई कर रही है।
मास्क नहीं लगाने पर अब नगर निगम प्रशासन की टीम व जिला प्रशासन की टीम ने कई दुकानदारों पर कार्रवाई 2100 रुपये का अर्थदंड लिया है। प्रशासन के इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा को लेकर कलेक्टर पीएस एल्मा ने हर वर्ग को कोरोना गाइड-लाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम गठित किया है, जो लगातार लोगों व दुकानदारों को मास्क पहनने प्रेरित कर रहे हैं।
नहीं पहनने व नियमों की अनदेखी करने वालों पर अर्थदंड की कार्रवाई भी कर रहा है, ताकि नियमों का पालन हो सके। 12 जनवरी को गठित शासन की टीम ने शहर के विभिन्ना दुकानों में जाकर दुकानदारों व उनके कर्मचारियों तथा उपस्थित लोगों को मास्क लगाने सहित सैनिटाइजर का उपयोग और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने समझाईश दी जा रही है।
टीम में शामिल डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक सहित राजस्व एवं नगर निगम के अमले ने शहर के कुछ दुकानों और बाजार का औचक निरीक्षण किया, जहां नियमों की अनदेखी किया जा रहा था, ऐसे कई दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। सदर बाजार एवं गोल बाजार की दुकानों में मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों, व्यापारी और आम जनता के ऊपर 2100 रुपये का जुर्माना लगाकर वसूल किया गया।
40 की संख्या में आ रहे कोरोना मरीज
उल्लेखनीय है कि जिले में हर रोज अब कोरोना मरीजों की संख्या 20 से अधिक आ रहे हैं। 11 जनवरी को 40 आया था, इसके बाद भी लोगों में कोरोना को लेकर दहशत नहीं है।
नियमों का पालन करने गंभीर नहीं है। वर्तमान में जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 178 हो गया है। वहीं कोरोना जांच की संख्या में भी तेजी आ गई है।