पुरूर। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरूर के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार थे।
अध्यक्षता श्याम अग्रवाल जिला संघचालक धमतरी ने किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रीतम साहू, मंडल, अध्यक्ष कौशल साहू, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आदित्य पीपरे, सरपंच सुकीर्ति यादव, सुनीता साहू सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला भाजपाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा और संस्कार का संगम है।
विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर छात्रों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक दृष्टि से विकसित करती है ताकि ऐसे युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके, जो संस्कारवान एवं राष्ट्रहित से ओतप्रोत हो। शिक्षा में संस्कार का होना अति आवश्यक है। मुख्य वक्ता ग्राम शिक्षा जिला सचिव सियाराम सार्वा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर गैर सरकारी संस्था है, इसे शासन के द्वारा किसी प्रकार से कोई अनुदान प्राप्त नहीं होता हैं। यहां छात्र-छात्राएं अपने माता पिता के भावी आशाओं के अनुरूप तैयार होते हैं।
यहां के शिक्षा पद्वति का शिक्षा के जगत में एक विशिष्ट पहचान है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूरे देश में संचालित है, जो दूरस्थ अंचलों, नगर एवं ग्रामों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। प्राथमिक से लेकर उच्चर माध्यमिक तक शिक्षण संस्था संचालित हो रही है। यहां के आचार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं।
दस दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में बालोद जिला के पांच विकासखंडों के 23 विद्यालय से तीन पुरूष एवं 37 महिला शिक्षार्थी सम्मलित हुए है। वहीं प्रशिक्षण के लिए छह पुरुष एवं एक महिला व एक जिला समन्वयक का पूरा समय
मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। वहीं भारती टोली से प्रांतीय अध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष सहदेव राम साहू, सहसचिव सुदामा राम साहू, प्रांत प्रमुख चिंता राम साहू, सरस्वती शिक्षा ग्राम समिति के जिला अध्यक्ष राजेश्वर राव कृदत, बैसाखू राम, नरेन्द्र कुमार साहू, निर्मल साहू का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।
आभार संस्था के प्राचार्य वेदप्रकाश कटेन्द्र ने किया। समापन अवसर पर आनंदराम सोनबरसा, कीर्तन माला, सावित्रि साहू, श्यामलाल साहू, त्रिलोकी राम साहू, सुरेन्द्र तिवारी,
मिथलेश साहू, हेमंत सिन्हा, शेखमाला, माखन साहू, रम्भन साहू, जागेश्वर निषाद, रामजी साहू, दीपक हिरवानी, नंदकुमार प्रजापति, कुमारी साहू, यशवंत माला, हेमंत सिन्हा, इकलेश पटेल, पवन साहू, लखी राम साहू सहित पंचायत प्रतिनिधि व नवयुवक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
---