Google Pay ऐप का इस्तेमाल करते ही बुजुर्ग के साथ 18 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज की FIR
Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में गूगल पे एप का इस्तेमाल करने पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा करीब 18 लाख रुपये बिना जानकारी के निकल लिए गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर नेवई पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
Publish Date: Fri, 29 Aug 2025 09:29:12 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Aug 2025 09:33:00 PM (IST)
Google Pay ऐप का इस्तेमाल करते ही बुजुर्ग के साथ 18 लाख की ठगीHighLights
- बिना जानकारी के लिए निकाल लिए 18 लाख रुपये
- आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गूगल पे एप का इस्तेमाल करने पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा करीब 18 लाख रुपये बिना जानकारी के निकल लिए गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर नेवई पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
नेवई पुलिस ने बताया कि आशीष नगर पूर्व नेवई निवासी प्रार्थी जयतराम चंदेल(76) के मोबाइल पर किराए की रकम डालने के लिए किराएदार आकाश सिंह द्वारा गूगल पे डाउनलोड किया गया। इसके बाद प्रार्थी को 7302 रुपये भेजे। आकाश सिंह ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया समझाने के उद्देश्य से प्रार्थी के मोबाइल फोन से अपनी पत्नी के खाते में तीन बार एक-एक रुपये भेजे।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
बाद में पता चला कि विभिन्न किश्तों के जरिए यूपीआई के माध्यम से प्रार्थी के यूनियन बैंक के खाता से कुल 6,72,603 रुपये एवं एसबीआई के खाता से विभिन्न किश्तों मे कुल 10,96,941 रुपये खाताधारक की बिना जानकारी के किसी अज्ञात व्यक्ति द्धारा निकालकर धोखाधड़ी किया गया।
उपरोक्त दोनों बैंक खातों मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है एवं यूनियन बैंक मे संयुक्त खाता होने से प्रार्थी की पत्नी कुमुद चंदेल का मोबाइल रजिस्टर्ड है। जयंतराम चंदेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने 17,69,544 रुपये धोखाधड़ी के मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।