नईदुनिया प्रतनिधि, धमधा। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़पार के बच्चों को हर साल बारिश के दिनों में स्कूल जाने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है। गांव में पूर्व माध्यमिक शाला न होने से बच्चों को दो किलोमीटर दूर घोटवानी गांव जाना पड़ता है।
बारिश के दौरान आमनेर नदी में जाने वाला मुड़पार नाला में बना पुलिया बाढ़ की वजह से डूब जाता है। बावजूद यहीं से होकर बच्चे स्कूल आते जाते हैं। बीते दिनों हुई बारिश से बुधवार की रात पुलिया डूब गया। गुरुवार को पानी पुलिया के उपर से बह रहा था, इसे से होकर बच्चे जान जोखिम में डाल स्कूल गए और वापस घर लौटे।जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने किसी तरह की दुर्घटना टालने राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी वहीं रोड को बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया।
ग्राम पंचायत भाटाकोकड़ी के अंतर्गत आने वाले मुड़पार गांव में आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां के बच्चों की शिक्षा की राह किसी आसान नहीं। गांव में प्राथमिक स्कूल है, और आगे की पढ़ाई के लिए घोटवानी गांव जाना पड़ता है। मुड़पार से घाेटवानी जाने वाले मार्ग पर नाला है जिसे मुड़पार नाला के नाम से जाना जाता है। जो आगे आमनेर नदी में मिला है।
अधिक बारिश होने पर जब आमनेर नदी में उफान आता है तो मुड़पार नाला में बाढ़ के हालात बन जाते हैं। तीन से चार दिनों तक पुलिया पानी के उपर से बहता रहता है। हर साल अधिक बारिश होने पर यह स्थिति बन जाती है। इसे पार करने नाव और न कोई सुरक्षा व्यवस्था होती है। बुधवार की रात से ही यहां यही स्थिति बन गई थी।
ऐसी भारी बारिश की स्थिति में बच्चे जान हथेली पर रखकर पानी के तेज बहाव के बीच स्कूल पहुंचते हैं। बच्चों का कहना कि इसी स्थिति में कई बार साइकिल बह चुकी है। इतना ही नहीं कई बच्चों के परिजन तो डर के मारे स्कूल भेजने से कतराते हैं।
जानकारी के अनुसार 80 से अधिक बच्चे घोटवानी जाते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि हर साल इसी तरह मुड़पार गांव पूरी तरह से कट जाता है। न एंबुलेंस आ पाता और न कोई अन्य वाहन। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में न पक्की सड़क है, न उच्च स्तर का पुलिया।
यह भी पढ़ें- Arpa Bhaisajhar Project scam में अपर कलेक्टर राठौर पर कसेगा EOW का शिकंजा, शासन ने दी जांच की अनुमति
पुलिया पर पानी होने की जानकारी के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और राजस्व विभाग के चार कर्मचारियों को ड्यूटी लगा दी गई है। तहसीलदार धमधा द्वारा जारी आदेश में व्यासनारायण पावरिया, ताराचंद मेश्राम, रामावतार साहू, विष्णुदास को मुड़पार नाला पर बाढ़ का पानी पुलिया से नीचे आने तक निगरानी करने कहा गया है। इसके अलावा बेरिकेटिंग भी कर दी गई है।
मुड़पार नाला में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जन सामान्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। राजस्व विभाग के कर्मियों को वहां पर निगरानी में लगाया गया है।
-सोनाल डेविड, एसडीएम, धमधा