अंडा। छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव का आयोजन गुरुकृपा मानस जगराता फाग परिवार ग्राम आमटी पुराना बस्ती एवं इदिरा आवास पारा में द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व सामज सेवी हर्ष साहू थे। महोत्सव में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को सहेजना और संवारना हम सब का कर्तव्य है।
मंत्री साहू ने कहा कि आयोजन समिति के सदस्यों ने इस लोक महोत्सव भिन्ना भिन्ना सांस्कृतिक आयोजन किया, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। छत्तीसगढ़ सरकार लोक कला के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य कर रही है। ग्रामीण अंचल में इतना अच्छा आयोजन होना बहुत ही अनूठा प्रयास है, जिससे गांव में छिपे कलाकारों को मंच मिलता है। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के साथ-साथ अन्य राज्य के कलाकार भी हमारे यहां की भाषा बोली और संस्कृति को समझे हमारी कला संस्कृति को न केवल देश में अभी तो विश्व में भी पहचान मिले।
मंत्री साहू ने आयोजन समिति के मांग पर लोककला मंच भवन एवं नदिया किनारे में एक मंदिर निर्माण की राशि की स्वीकृति दी। आयोजन समिति द्वारा मंत्री साहू को हरी सब्जी में भेंट स्वरूप जरी और लाल भाजी देकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य रूपेश देशमुख ने की। विशेष अतिथि लोकेश देवांगन, सांसद प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर, सरपंच आमटी घनश्याम साहू,उपसरपंच जितेंद्र साहू, तारकेश्वर चंद्राकर उपस्थित थे।
इन मंडलियों ने दी प्रस्तुति
इस महोत्सव में जय मां लक्ष्मी बालिका सेवा भजन मंडली जोरातरई मनगटा (राजनांदगांव), जय मां शीतला पुरन जस झांकी एवं फाग मंडली (बड़े टेमरी दुर्ग) श्रीजोत जवारा जस झांकी एवं फाग मंडली भर्रेगावं (राजनांदगांव), मया के अचरा डांस ग्रुप सांस्कृतिक मंच ईरा सोमनी (राजनांदगांव), मां की महिमा जस झांकी मंडली जंगलेसर (राजनांदगांव), दीया के अंजोर फाग मंडली पेंडी कलगंपुर बालोद, जय बरम देव बाबा राउत नाच पार्टी डुंडेरा उतई (दुर्ग), संध्या महा आरती गुरुकृपा जस जगराता द्वारा, जय मां काली भजन मानस मंडली जंगलेसर (राजनांदगांव) जय मारादेव मारिया जस झांकी मंडली पचपेड़ी धमतरी कवरुनगर, द्वौपती चिरहरण झांकी की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राकेश पटेल, उपाध्यक्ष खिलेंद्र पटेल, सचिव चंद्रशेखर पटेल,लक्की निषाद, संरक्षक ररुहा राम निषाद, टीकाराम पटेल, कुबेर पटेल, तोरण निषाद, देवेंद्र देशमुख, मंच संचालक भुनेश्वर चौधरी, तामेश्वर पटेल, तुमेश निषाद, त्रिभुवन साहू, जामवंत वर्मा, खोरबाहरा पटेल सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।