दुर्ग। दुर्ग में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2021-22 के तीसरे दिन प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले हुए। जूडो, क्रिकेट, ताइक्वांडो, टेनिस, साइकिल पोलो, तलवारबाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ी शामिल हुए। क्रिकेट के बालिका अंडर-17 वर्ग में बुधवार को पहला मैच सेक्टर-7 मैदान में रायपुर और बस्तर के मध्य खेला गया जिसमे रायपुर ने 15 ओवर में 79 रन बनाए। जवाबी पारी में बस्तर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। अंतिम मैच दुर्ग और बिलासपुर के मध्य खेला गया। बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 91 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए दुर्ग ने नौ विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए। इस तरह मैच को बिलासपुर ने 20 रनों से जीत लिया।
जूडो के विभिन्नाा वर्ग में दुर्ग के कुलदीप, कामरान, रोहन शुक्ला, हर्ष दुबे, आयुष, आदित्य सिंह ने बाजी मारी।
तलवारबाजी में बालक अंडर-19 में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय, बालिका में प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग और तृतीय बस्तर रहा। ताइक्वांडो के अंडर-14 बालक में बिलासपुर प्रथम, रायपुर द्वितीय, सरगुजा तृतीय, बालिका में बिलासपुर प्रथम, रायपुुर द्वितीय, दुर्ग तृतीय, बालक अंडर-17 में बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, रायपुर तृतीय, बालिका में रायपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, बिलासपुर तृतीय, अंडर-19 बालक में बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, रायपुर तृतीय, बालिका में बिलासपुर प्रथम, रायपुर द्वितीय और सरगुजा रहा।
टेनिस अंडर-14 टीम इवेंट में दुर्ग में सुधनी पाठक, नंदिता अग्रवाल, अनन्या दुबे विजेता रहे। बालक अंडर-17 टीम इवेंट में रायपुर विजेता, उपविजेता बिलासपुर और दुर्ग तीसरे स्थान पर रही। ाइकल पोलो आज सायकल पोलो अंडर-19 बालक/बालिका का फाइनल मैच दुर्ग और बिलासपुर के मध्य दोनों वर्ग में खेला गया। बालिका वर्ग में दुर्ग और बालक में बिलासपुर ने बाजी मारी।