दुर्ग। राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह दुर्ग के तत्वावधान में महाराणा प्रताप मंगल भवन शंकर नगर में आदर्श सामूहिक विवाह कराया गया। इसमें उपस्थित सामाजिक सदस्यों एवं पदाधिकारियों एवं अपने परिजनों के बीच दो जोड़ों का विवाह संपन्ना हुआ।
गौतलब है कि सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन राजपूत समाज के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। अब तक राजपूत समाज में यह परंपरा विगत 25 वर्ष से चली आ रही है, जहां कई जोड़ें परिणय सूत्र में बंध चुके हैं।
उपसमिति दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह से खर्चीली शादी को रोकने के साथ ही जरूरतमंद सामाजिक बंधुओं को मदद भी मिल जाती है। सचिव दिनेश सिंह राजपूत ने कहा कि सामूहिक आदर्श विवाह में सम्मिलित होने अब सभी परिवार आगे आ रहे हैं।
विवाह कार्यक्रम सुबह से तेल, हल्दी व अन्य रस्म, बारात, समधी भेंट, पाणिग्रहण कार्यक्रम, फेरे के बाद रात्रि संपन्ना हुई। राजपूत क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय पदाधिकारी अशोक ठाकुर, बजरंग सिंह बैंस, अश्वनी सिंह राजपूत, खैरागढ़ से गोपाल सिंह दीक्षित, भिलाई उपसमिति के अध्यक्ष रवि सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत, सचिव दिनेश सिंह, उपसचिव देवेंद्र सिंह राजपूत, केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य शेखर सिंह राजपूत, केंद्रीय निर्णायक सदस्य नरेंद्र सिंह, उपसमिति के कार्यकारणी सदस्य कोमल सिंह, वीरेंद्र बहादुर व अन्य का योगदान रहा।
---
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत पाटन में नौ पुरुष का किया आपरेशन
दुर्ग। परिवार नियोजन में केवल महिला ही नहीं पुरुषों की भी भागीदारी एवं साझेदारी होती है। इसे पाटन विकासखंड के पुरुषों ने समझा एवं अपनाया है।
दुर्ग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डा.जेपी मेश्राम के मार्गदर्शन में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत पुरुष नसबंदी फिक्सडे में सर्जन डा.एके सान्याल एवं ओटी पाटन टीम द्वारा नौ पुरुषों का आपरेशन किया गया। पाटन बीएमओ डा.आशीष शर्मा ने बताया कि परिवार को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाने परिवार नियोजन के लाभों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने विभिन्ना माध्यमों से समुदाय में मोर मितान, मोर संगवारी और सास-बहू सम्मलेन एवं व्यक्तिगत काउंसलिंग आदि के माध्यम से चर्चा कर योग्य दंपति संपर्क किया गया।
उन्हें साधन एवं परामर्श हमारा-चाहत एवं फैसला आपका के कांसेप्ट में बात रखी। बीईटीओ बीएल वर्मा एवं चंद्रकांता साहू तथा प्रभारी शहरी बीईटीओ भिलाई चरोदा सैय्यद असलम के नेतृत्व में परिवार नियोजन से संबंधित प्रचार-प्रसार एवं अन्य गतिविधियां सुपरवाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों एवं मितानिनों के द्वारा किया जा रहा है।
---