दुर्ग। ग्राम पंचायत करंजा भिलाई के पुरानी बस्ती में रहने वाले एक हजार की आबादी लाल कीड़े से परेशान हैं। गांव के सरपंच, जनपद सदस्य व अन्य लोगों का कहना है कि रोजाना शाम को लाइट जलने के बाद लाल कीड़े उड़कर घरों में आ जाते हैं और लोगों को काटते हैं। ये स्थिति करीब डेढ़ महीने से ऐसी स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों की शिकायत पर कीड़ों से निजात दिलाने दवा का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है।
ग्राम पंचायत करंजा भिलाई की पुरानी बस्ती में स्टेट वेयर हाउस के गोदाम में चावल का भंडारण किया गया है। इस गोदाम से कीड़े उड़कर गांव में आ रहे हैं। करीब डेढ़ महीने से ऐसी स्थिति बनी हुई है। रोजाना शाम को लाइट जलने के बाद लाल कीड़े उड़कर घरों में आ जाते हैं।
कीड़े लोगों को काटते भी हैं। ग्रामीण के शरीर पर कीड़े काटने के निशान देखे जा सकते हैं। पुरानी बस्ती की आबादी करीब एक हजार है। क्षेत्र के जनपद सदस्य गोपी देखमुख ने बताया कि गोदाम में कई साल से चावल का भंडारण किया जा रहा है लेकिन पहली बार लाल कीड़े का आंतक देखने को मिल रहा है। गांव वालों ने इसकी शिकायत स्टेट वेयर कार्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा से की थी।
शिकायत पर यहां दवा का छिड़काव कराया गया लेकिन इसके बाद भी कीड़ों का प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा है। वर्तमान में गोदाम में 20 लाख टन चावल का भंडारण है।
एक स्टेक में लगा है कीड़ा
आसपास के रहवासी चावल में कीड़े लगने की आशंका जता रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि कीड़े गोदाम से ही उड़कर आ रहे हैं।
गोदाम मंें काम करने वाले हमालों का हवाला देते हुए सरपंच अशोक साहू ने कहा है कि गोदाम में चावल का एक पुराना स्टाक रखा है, जिसमें कीड़े लग चुके हैं और गांव में पहुंच रहे हैं, हालांकि वेयर हाउस कार्पोरेशन ने चावल में कीड़े लगने से इंकार किया है।
--
चावल में नहीं लगा है कीड़ा
गोदाम से लाल कीड़े उड़कर घरों में आने की शिकायत क्षेत्र के रहवासियों ने की थी। इस पर अमला को दवाइयों का छिड़काव कराने कहा गया है और दवाइयां डाली भी जा रही है।
गोदाम में रखे चावल में कीड़ा नहीं लगा है। वेयर हाउस के अधिकारियों को अनाज की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने कहा गया है।
-अरुण वोरा अध्यक्ष स्टेय वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन
---