भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में महादेव बुक के माध्यम से आनलाइन सट्टा खिलाने में संलिप्तता की बात सामने आने पर छह पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया। एक सिपाही को तो वैशालीनगर के चर्चित सटोरिए का पार्टनर बताया जा रहा है।
वहीं गैरकानूनी कार्यों को संरक्षण देने के चलते सात पुलिसकर्मियों पर भी यही कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के दायरे में आने वालों में तीन प्रधान आरक्षक और 10 आरक्षक हैं।
डीआइजी व एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि महादेव बुक के जरिए बड़े स्तर पर आइपीएल सट्टा खेलाया जा रहा है। अब तक कई सटोरियों और खाइवालों को दबोचा जा चुका है। इसमें पुलिसकर्मियों की भी संलिप्तता की आशंका पर कार्रवाई की गई है।
इनमें जामुल में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय साहू, जेवरा सिरसा चौकी के सहदेव यादव, नंदिनी थाना के नवनीत कालसी, पुलिस कंट्रोल रूप के अर्जुन सिंह यादव, वैशाली नगर थाना के अंकित सिंह और स्मृति नगर के आशीष प्रसाद शामिल हैं।
इसी तरह गैरकानूनी कार्यों को संरक्षण देने के चलते छावनी थाना के प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह, जिला विशेष शाखा के प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, स्मृति नगर चौकी के सिपाही बंटी सिंह, दुर्ग थाना के सिपाही भीम सिंह यादव, जामुल थाना में पदस्थ अजय सिंह, पुलगांव में पदस्थ रविकुमार सोनी और सुपेला थाने में पदस्थ जुनैद सिद्दीकी शामिल हैं।
--
- गैरकानूनी कार्यों को संरक्षण देने के चलते भी सात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
--
अभी प्रशासनिक दृष्टिकोण से सभी को लाइन अटैच किया गया है। यदि ये किसी प्रकार के गलत कार्य में लिप्त पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-बद्रीनारायण मीणा, डीआइजी व एसएसपी, दुर्ग
--
तोड़ी नाली, निर्माणाधीन सड़क पर डाला पानी
उतई। उतई से मचांदुर मार्ग के बीच गुणवत्ताहीन नाली निर्माण एवं निर्माणाधीन सड़क पर पानी न डालने से हो रही दिक्कत को नईदुनिया द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद अफसर हरकत में आए, उन्होंने गुणवत्ताहीन नाली को तोड़वा दिया। इसके अलावा निर्माणाधीन सड़क की वजह से उठ रहे धूल को देखते हुए पानी का छिड़काव भी शुरू करा दिया है।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों में कोताही से आम नागरिकों को हो रही दिक्कतों को नई दुनिया ने बेहतर तरीके से उठाया था। इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी हरकत में आए और गुणवक्ताहीन नाली को तोड़वा दिया। नए सिरे से नाली का निर्माण किया जा रहा है।
इसके अलावा मचांदुर मार्ग का निर्माण जो धीमे गति से हो रहा है इसके कारण ग्रामीण लगातार धूल के गुबार से परेशान थे, उस परन भी अपसरों ने गंभीरता दिखाई है। खबर प्रकाशित होने के बाद अब पानी का छिड़काव भी शुरू करा दिया है। जिससे ग्रामीणों को धूल के गुबार से राहत मिलेगी।
--