पाटन। ढौर से देवबलोदा सड़क मार्ग का निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा ग्राम बेंद्री के तालाब के किनारे दीवाल बनाया गया। लेकिन उसके लिए खुदाई से जो मिट्टी निकली उस मिट्टी को ठेकेदार के द्वारा पास के तालाब में डाल दिया गया । इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद हरकत में आये ठेकेदार ने तत्काल जेसीबी लगाकर तालाब से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया।
ग्राम बेंद्री में एकमात्र तालाब है। जिसमें ग्रामीण निस्तारी करते हैं। इस तालाब पर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने दीवाल बनाया है। तालाब में दीवाल बनाने से तालाब सुंदर लगने लगा है। लेकिन तालाब के दीवाल बनाने के लिए खोदे गए मिट्टी को फिर से तालाब में डंप कर दिया गया है। तालाब अभी सूखा है। वहीं इस तालाब में ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा का काम भी कराया जा रहा है। आज मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों सहित ग्रामीणजन एकजुट होकर तालाब से मिट्टी हटाने की मांग करते हुए मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम से दोनों तरफ एक घंटे तक वाहनों की लाइन लगा रहा। जैसे ही इसकी खबर ठेकेदार को मिली। उन्होंने जेसीबी के माध्यम से तालाब से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया गया। काम शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम स्थगित कर दिया और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
गांव में निस्तारी के लिए एकमात्र तालाब
बता दें कि ग्राम बेंद्री में निस्तारी के लिए एकमात्र तालाब है। लेकिन वहां पर भी मिट्टी डंप करने से तालाब को नुकसान होने लगा था। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने पहले ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित ठेकेदार को मिट्टी हटाने के लिए कई बार मौखिक रूप से जानकारी दिया। लेकिन तालाब से मिट्टी को नहीं हटाया गया। सड़क निर्माण पूर्णता की ओर है और ठेकेदार अपना सामान समेटकर निकल जाते उससे पहले ग्रामीणों ने चक्काजाम कर अपनी समस्या को बताया। इस अवसर पर केशर साहू, महेश्वरी हिरवानी, अर्जुन गजपाल, मनोज साहू, रवि साहू, भरत पारकर,सेजराम साहू, बोधि निषाद, रवि निषाद, टहल राम साहू, थान सिंह साहू, सहित अन्य मौजूद थे।