गरियाबंद। Chhattisgarh: नगर के हृदय स्थल गांधी मैदान के समीप वार्ड नंबर 6 गौरव पथ मार्ग स्थित पुराने तहसीलदार का निवास (पुराना बस डिपो) में अवैध कब्जा किए जाने व राज्य परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा निर्मित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हो रहे अवैध अतिक्रमण की लिखित शिकायत वार्डवासियों और नगर के प्रबुद्घजनों ने कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से की है। जिस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि इस विषय पर सूक्ष्मता से जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एसडीएम गरियाबंद को तत्काल फोन कर अवैध रूप से पड़े ईट पत्थर आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि उक्त भवन में विगत कई वर्षों से राज्य परिवहन का कार्यालय संचालित थान वर्ष 2000 में राज्य परिवहन विभाग की समाप्ति के बाद से भवन रिक्त पड़ा था। वार्ड वासियों के कथन अनुसार उक्त भवन को खाली देखकर उस पर अवैध कब्जा जमा लिया गया है। अब कब्जाधारी की नजर मंदिर सहित उसके आसपास के रिक्त भूमि पर कब्जा जमाने की है। वार्ड व नगर के वरिष्ठजनों द्वारा इस विवादित स्थिति को देखते हुए मंदिर को अतिक्रमण से बचाने व वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के उद्देश्य से एक समिति का गठन कर वार्डवासी संजीव गुडलवार पिता कृष्ण कुमार गुडलवार को सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष बनाया गया है।
साथ ही वार्डवासियों द्वारा विवादित स्थल पर निर्मित हनुमान मंदिर में सत्यनारायण कथा पूजा व सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मनाते हुए प्रसाद आदि का वितरण किया गया। ज्ञापन दिए जाते समय मुख्य रूप से संजू कुंडलवान, आनंद ठाकुर, पन्नाालाल देवांशी, दादू सिन्हा, अमितेश शुक्ला, प्रतीक तिवारी, रोमी सिन्हा, शैलेंद्र देवांगन, दीपक तिवारी, शिवांश त्रिपाठी, भानु राजपूत, हरीश सिन्हा, राहुल चौबे, राकेश मिश्रा, रवि घृतलहरे, नागेंद्र देवांगन, नंदकुमार कंसारी, सागर सिंहा, संजीव दुबे व बसंत मिश्रा उपस्थित रहे।