फिंगेश्वर। फिंगेश्वर नगर में घनी आबादी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकान को हटाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को कलेक्टर और आबकारी विभाग के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में विभाग संयोजक अनंत सोनी ने लिखा है कि नगर पंचायत फिंगेश्वर के मुख्य मार्ग पर जहां रोजाना हजारों लोगों का आना जाना रहता है वहां प्रमुख रोड के किनारे पिछले कुछ सालों से शराब दुकान संचालित हो रही है। इस शराब दुकान के कारण रोजाना दुर्घटना, छेड़छाड़ जैसे मामले सामने आते हैं। इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों छात्रा और छात्रा का आना जाना होता है इससे उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस शराब दुकान के बाजू में एक गोशाला भी है। जहां आने वाली महिलाओं और लड़कियों को शराब दुकान के पास छेड़खानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा शराब दुकान के कारण आसपास की दुकानों मे ग्राहकी भी कम हो गई है। प्रमुख मार्ग के किनारे शराब दुकान संचालित होने से शराबियों की वजह से चौक के पास आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थित भी होती है। नगर मंत्री अन्नाू निषाद ने बताया कि नगर की शराब दुकान को हटाने के लिए बहुत सारे प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक दुकान नहीं हटाई गई है। शराब दुकान नहीं हटाने के कारण क्षेत्र के विद्यार्थियों में भारी आक्रोश है। यदि शीघ्र ही उक्त शराब दुकान को नहीं हटाई गई तो आने वाले दिनों में अभाविप विद्यार्थियों के साथ उग्र आंदोलन करना पड़ सकता है। नगर सहमंत्री अमन ने कहा कि नगर के मुख्य मार्ग में शराब दुकान होने के कारण नगर के रास्ते से जाने वाले लोगों के बीच में नगर की छवि धूमिल होती जा रही है। मुख्य मार्ग में स्थित शराब दुकान को जल्द हटाए जाने की आवश्यकता है। जल्द शराब दुकान नहीं हटाने की स्थिति में अभाविप प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा छात्र आंदोलन खड़े करेगी। साथ में टाकेश निषाद, नागेन्द्र साहू, चितेश्वर साहू, शैलेन्द्र राकेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।