छुरा। विकासखंड के ग्राम पंचायत पाठसिवनी में जन साहस सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी गरियाबंद के सहयोग से प्रवासी मजदूरों, एकल महिला-पुरुष, निराश्रित बुजर्गों व कोविड-19 महामारी के चिन्हित 60 मजदूरों को राहत सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छुरा तहसीलदार कुसुम प्रधान ने ग्राम सरपंच तमेश्वरी ध्रुव की उपस्थिति में चिन्हित मजदूरों को राशन सामग्री वितरण कर किया।
उन्होंने कहा कि ये वे मजदूर हैं जिन्हें जन साहस संस्था द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर (18002000211) पर सहयोग देने के लिए कॉल किया गया था। साथ ही ऐसे भी प्रवासी मजदूर हैं जिनका सर्वे जन साहस की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद राहत सामग्री दी गई। क्षेत्र में ऐसे प्रवासी मजदूर भी हैं जो लाकडाउन में अपने घर लौट आए थे और बेरोजगार हैं। प्राथमिकता के आधार पर उनको राहत सामग्री के लिए चिन्हित जन साहस सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी गरियाबंद द्वारा कियागया था। तहसीलदार सुश्री प्रधान
ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की व क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को ऐसे नेक कार्यों में आगे आने की बात कही। कार्यक्रम में प्रोग्रामर जिला समन्वयक श्रीराम साहू, सेंटर इंचार्ज कमल नारायण साहू, फील्ड आफिसर पुलकित साहू, जन साथी तरुण नेताम, मीनू वर्मा द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते व कोरोना प्रोटोकाल को प्राथमिकता देते हुए प्रवासी मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम ग्राम पंचायत पाटसिवनी के सरपंच तामेश्वरी धुव, पटवारी लव कुमार साहू की उपस्थिति में संपन्ना हुआ। जिला समन्वयक द्वारा उपस्थित लोगों को बताया कि संस्था अलग अलग मुद्दों के ऊपर कार्य कर रही है। वर्तमान में प्रवासी श्रमिकों के लेकर उनको सुरक्षित पलायन और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का
कार्य कर रही है।