NH-130 Potholes: 74 करोड़ रुपये की सड़क 74 दिन भी न चली, पहली बारिश में ही खुली पोल
NH 130 Road: छत्तीसगढ़ के देवभोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर 74 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क केवल 74 दिनों में ही बह गई। पहली बारिश में ही सड़क पर दरारें और गड्ढे पड़ गए, जिससे निर्माण की घटिया गुणवत्ता उजागर हुई है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि इस लापरवाही पर भारी आक्रोश में हैं और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।
Publish Date: Tue, 23 Sep 2025 07:56:01 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Sep 2025 07:56:01 AM (IST)
NH 130: पहली बारिश ने धो दिया 74 करोड़ का प्रोजेक्टHighLights
- 74 करोड़ की सड़क 74 दिन में खराब।
- पहली बारिश में बही सड़क, दरारें आईं।
- सड़क की खराब गुणवत्ता पर सवाल।
नईदुनिया न्यूज, देवभोग: एनएच 130 मदांगमुड़ा से देवभोग उड़ीसा बॉर्डर तक बनी सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न उठने लगे हैं। सड़क का निर्माण कार्य केवल कुछ माह पहले पूरा हुआ था, लेकिन पहली बारिश में ही यह बह गई। इस घटना ने सड़क की गुणवत्ता पर संदेह पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मदांगमुड़ा से देवभोग उड़ीसा बॉर्डर तक सड़क निर्माण पर लगभग 74 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। बारिश के बाद कई हिस्सों में दरारें और डामर टूटने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जो निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और तकनीकी मानकों की गंभीर खामियों को दर्शाती हैं।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि NHAI की ओर से किया गया निर्माण कार्य बेहद घटिया था। सड़क निर्माण के महज तीन माह में इस स्थिति का आना मानक प्रक्रिया और गुणवत्ता की अनदेखी को स्पष्ट करता है। ग्रामीणों ने सामान्य प्रशासन विभाग से बिंदु वार शिकायत करने की योजना बनाई है।
शिकायतों में शामिल हैं:
1. सड़क निर्माण में प्रत्येक दिशा में 12 मीटर भूमि अधिग्रहण का प्रविधान था, लेकिन यह मानकों के अनुरूप नहीं किया गया।
2. मुड़ागांव और चिचिया में गरीबों के घरों और शौचालयों को तोड़ा गया, जबकि रसूखदारों के घरों को छोड़ दिया गया।
3.शहर क्षेत्र में पार्किंग टाइल्स का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं हुआ।
4.सड़क का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है और इसमें दरारें आ रही हैं, जो घटिया गुणवत्ता को दर्शाती हैं।
यह भी पढ़ें- Ration Card Scam: मां और नाबालिग बेटी के अलग राशनकार्ड, डुप्लीकेट Aadhaar Card से चल रहा घोटाले का खेल