फिंगेश्वर। नगर के राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित कोसरिया यादव समाज परिक्षेत्र फिंगेश्वर का वार्षिक अधिवेशन हुआ। मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के द्वार में पहुंचते ही समाज प्रमुखों ने गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया।
मुख्य मंच में मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि पुष्पा साहू जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर, मधुबाला रात्रे जिला पंचायत सदस्य व सभापति महिला व बाल विकाश का समाज के लोगों ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। आयोजन स्थल में सैकड़ों की तादात में उपस्थित कोसरिया यादव समाज के महिला व पुरुषों को संबोधित करते मुख्य अतिथि ने कहा कि राजिम विधानसभा की क्षेत्र की जनता के साथ मेरा एक लंबे समय से पारिवारिक संबंध रहा है। मेरे लिए कोई भी धर्म जाति व संप्रदाय अलग नहीं है मेरे लिए सभी एक समान है। उन्होंने कहा कि यादव समाज भगवान श्री कृष्ण के वंशज है। जो हमेशा लोगों के दुख सुख में साथ रहते थे। विधायक ने समाज प्रमुखों की मांग पर यादव समाज भवन परिसर में टीना शेड के लिए 6 लाख प्रदान किए जाने की घोषणा की है। समारोह स्थल में राधेलाल यादव अध्यक्ष कोसरिया यादव समाज, जगदीश यदु नगर अध्यक्ष, मन्नाा यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, बोधन यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश यादव, रविन्द्र यादव, घुरवू राम यादब, गोपाल यादव, राजेश यादव, माधव कुंवर यादव, भुनेश्वर यादव, पुर यादव, संतोषपुरी गोस्वामी, प्रभा जैन, सुनीता श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन परिक्षेत्र अध्यक्ष कमल यदु व समापन अवसर पर आभार अर्चना यादव प्रदेश संगठन सचिव द्वारा किया गया।