पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
इसकी परिणीति सोमवार को देखने को मिली जब आंध्रप्रदेश में पांच लाख रुपये के इनामी डिविजनल कमेटी स्तर का नक्सली खुरम मिथिलेश उर्फ राजू सहित असिस्टेंट कमांड किस्टाराम बारसे, असिस्टेंट कमांडर व कोंटा एलजीएस डिप्टी कमांडर वेट्टी भीमा उर्फ राजू, असिस्टेंट कमांडर व जनताना सरकार अध्यक्ष किस्टाराम वंजाम रामे उर्फ कमला, किस्टाराम एरिया कमेटी की मेडिकल टीम सदस्य मड़कम सुक्की व चेतना नाट्य मंडली सदस्य डूडी सोनी ने विशाखापटनम में समर्पण कर दिया है।
इस वर्ष पिछले चार माह में 150 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि विगत पांच वर्ष में 4800 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पांच वर्ष के भीतर लगभग पांच हजार नक्सलियों के संगठन छोड़ने से नक्सल संगठन को तगड़ा झटका लगा है।
नक्सलियों के जड़ पर सीधा प्रहार
प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने के बाद अब सीधे नक्सलियों के जड़ पर प्रहार किया जा रहा है। इस बार सीधे नक्सल संगठन के आधार क्षेत्र सुकमा व बीजापुर के सीमा व पश्चिम बस्तर डिविजन के गढ़ में 16 फारवर्ड आपरेटिंग बेस स्थापित कर वहां से आपरेशन कर रहे हैं। अबूझमाड़ क्षेत्र में भी चार नये कैंप स्थापित कर उत्तर बस्तर डिविजन व पूर्वी बस्तर डिविजन की घेराबंदी की गई है। बीजापुर के कोरचोली में 13 व कांकेर के छोटेबेठिया में लड़ाकू दस्ते के 29 नक्सलियों को मार गिराने के बाद से नक्सल संगठन में और भी अधिक घबराहट है।
सुरक्षा कैंपाें की स्थापना से नई भर्तियां बंद
बस्तर में सुरक्षा बल ने इस वर्ष 20 नये कैंप सीधे नक्सलियों के आधार क्षेत्र दक्षिण बस्तर डिविजन व पश्चिम बस्तर डिविजन के गंगालूर एरिया कमेटी के क्षेत्र में स्थापित किए हैं। इसके साथ ही पिछले पांच वर्ष में 86 कैंपों की स्थापना के साथ अब बस्तर में 196 सुरक्षा बल के कैंप हो गए हैं। सुरक्षा कैंपों से लगातार नक्सलरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नक्सल संगठन में नई भर्तियाें पर भी रोक लगी है।
आइजीपी बस्तर सुंदरराज पी. ने कहा, सुरक्षा बल की ओर से नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज किए जाएंगे। नक्सलियों से अपील है कि वे आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटें।
इस वर्ष नक्सल कमांडरों का समर्पण
-13 जनवरी, दंतेवाड़ा में पांच लाख का इनामी डुमाम एलओएस कमांडर गंगा उर्फ बरूम सहित दो का समर्पण।
-24 जनवरी, नारायणपुर में पांच लाख का इनामी कुतूल एरिया कमेटी परलकोट एलओएस कमांडर जयलाल कवाची।
-30 जनवरी, नारायणपुर में पांच लाख का इनामी, पूर्व बस्तर डिवीजन के अमदई एरिया कमेटी डाक्टर कमांडर घस्सु कोर्राम।
-05 फरवरी, सुकमा में पांच लाख का इनामी मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य, एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष मुचाकी मुकेश उर्फ राजा।
-15 फरवरी, सुकमा में दो लाख का इनामी कंपनी नं. दो के प्लाटून नं. चार का सेक्शन कमांडर दिनेश उर्फ जोगा करको।
-6 फरवरी दंतेवाड़ा में ओडिशा राज्य सरकार की एक लाख रुपये की इनामी महानदी एरिया कमेटी पार्टी सदस्य कुमारी बामे मरकाम।
-18 मार्च सुकमा में इनामी नक्सली दम्पति, पांच लाख का इनामी सोड़ी सुक्का उर्फ सोड़ी कोसा, दो लाख की इनामी सोड़ी सुक्की।
-05 मार्च सुकमा में आठ लाख का इनामी डीवीसी मकमलू प्रकाश उर्फ सन्नु , आठ लाख की इनामी पेड़कम रीता दक्षिण बस्तर पीएलजीए बटालियन नम्बर पीपीसीएम डिप्टी कमांडर।
-20 मार्च, सुकमा में आठ लाख का इनामी रोशन उर्फ सम्मैया सोड़ी सीआरसी कंपनी नंबर 02 का (पीपीसीएम)।
-22 अप्रैल, विशाखापटनम में आठ लाख का इनामी डिविजनल कमेटी स्तर का नक्सली खुरम मिथिलेश उर्फ राजू सहित उप कमांडर स्तर के नक्सली।