जगदलपुर। जगदलपुर में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। स्टेशन से लेकर बोधघाट, मेटगुड़ा, बहादुरगुड़ा जहां तक रेलवे की जमीन पर कब्जा है उन सभी को चरणबद्ध रूप से कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया जाएगा। रेलवे आवासीय कालोनी में रहने वाले रेल कर्मचारियों की शिकायत पर कब्जा हटाने को लेकर कार्रवाई की शुरूआत कालोनी क्षेत्र में अवैध रूप से तान दी गई झोपड़ियों से करने नोटिस जारी कर 15 दिनों का समय दिया है।
रेलवे की जमीन निगम के संजय गांधी वार्ड सहित दो तीन वार्डों में बताई गई है। रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। रेलवे कालोनी और इसके आसपास विकसित झोपड़ीपारा में रहने वाले 40 से अधिक लोगों को नोटिस देने का काम पूरा कर लिया गया है। बताया जाता है कि इन्हीं लोगों में से कुछ लोगों की शिकायत है कि वार्ड की कांग्रेस पार्षद कोमल सेना पर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर राशि की उगाही की है। अब तक न तो प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराया गया न ही राशि लौटाई जा रही है।
भाजपा इन अतिक्रमणकारियों को पीड़ित बताते हुए खुलकर साथ दे रही है। भाजपा द्वारा बोधघाट थाना परिसर के समीप पिछले 15 दिनों से शिकायतकर्ताओं के साथ धरना दिया जा रहा है। इनकी मांग है कि पार्षद के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए। इधर भाजपा नेताओं ने अतिक्रमणकारियों को पीड़ित बताते हुए रेलवे द्वारा शुरू की गई कार्रवाई का विरोध किया है। कार्रवाई का विरोध करने बुधवार को रेलवे कालोनी पहुंचे भाजपा नेता संजय पांडे, सुरेश गुप्ता आदि ने रेल प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते वैकल्पिक आवास की व्यवस्था होने तक अतिक्रमण हटाने का विरोध किया है।
आरोप गलत
भाजपा के द्वारा रेलवे पर पक्षपात के आरोप पर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) जगदलपुर सेक्शन मनोज कुमार तिवारी का कहना है कि आरोप गलत हैं। रेलवे की जमीन पर कब्जा जिन लोगों ने भी जिस भी क्षेत्र में किया है उन सभी को नोटिस दिया जाएगा। किसी क्षेत्र विशेष को ध्यान में रखकर कार्रवाई नहीं की जाती है। बताया गया कि दो तीन बाद दूसरे क्षेत्र के लोगों को भी नोटिस बांटने का काम शुरू किया जाएगा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक हर दिन कितने लोगों को नोटिस का वितरण किया गया और दिन भर की इससे जुड़ी सभी तरह की कार्रवाई की रिपोर्ट वाल्टेयर रेलमंडल मुख्यालय को भेजी जा रही है। एक अनुमान के अनुसार करीब पांच सौ लोगों ने यहां रेलवे की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए हैं।
लैंड सेल से मंगाई जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार रेलमंडल मुख्यालय वाल्टेयर में एक लैंड सेल गठित है। इस सेल के पास मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में कितनी जमीन रेलवे के पास है या फिर रेलवे को आवंटित है इसका पूरा ब्यौरा मौजूद है। लैंड सेल से जगदलपुर में रेलवे की जमीन से जुड़ी जानकारी मंगाई गई है। इधर रेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को रेलवे की जमीन का सीमांकन करने आवेदन काफी पहले से दे रखा है इसे लेकर दोबारा एक दो दिन में प्रशासन को पत्र लिखने की तैयारी भी चल रही है।