जगदलपुर। हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस (18447/18448) को नियमित चलाने के निर्णय पर बस्तर चैंबर आफ कामर्स (बचैंका) ने खुशी जताई है। शनिवार को बस्तर चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा व महामंत्री विमल बोथरा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि समलेश्वरी को लेकर वाल्टेयर रेलमंडल प्रशासन का प्रयास सफल रहा है।
बयान में बताया गया कि इस माह के शुरू में जगदलपुर प्रवास पर आए रेलमंडल प्रबंधक डीआरएम अनूप कुमार सतपथी से मिलकर बस्तर चैंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधिमंडल ने बस्तर की रेल मांगो के संबंध मे चर्चा कर ज्ञापन सौंपा था। मांगो में ऐसी मांगे जिन पर मंडल अथवा जोन स्तर पर निर्णय लिया जाना था उनमें दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा चुके हैं। समलेश्वरी एक्सप्रेस 17 फरवरी से जगदलपुर से हावड़ा के बीच नियमित रूप से चलेगी। इस तरह अंचल के रेलयात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी और तेज गति से संबलपुर आने-जाने में सुविधा होगी वो भी बिना कोई तिथि देखे।
कोच की संख्या बढ़कर 15
इस ट्रेन का रैक बदलकर एलएचबी (लिंक हाफमान ब्रुश) कोच आवंटित करना तथा दो कोच की संख्या बढ़ाकर 13 से 15 कोच करने से यात्रियों को राहत मिलेगी। बडी सौगात है। साथ ही भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस में जनरल टिकट पर सफर के लिए दो कोच में अनुमति भी दे दी गई है। बचैंका ने अपने बयान में कहा है कि रेलमंडल प्रशासन के द्वारा लिए गए निर्णयों का फायदा यात्रियों को मिलेगा। डीआरएम द्वारा तत्परता से कार्रवाई की अनुशंसा कर उच्च कार्यालय को प्रस्ताव भेजने का ही परिणाम है कि समलेश्वरी व हीराखंड एक्सप्रेस से जुड़ी रेल यात्री सुविधाओं की मांग पूरी हो गई है।