नईदुनिया प्रतिनिधि, जगदलपुर। उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर के साथ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हुई हैवानियत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला निवासी पीड़ित खुर्शीद अहमद ने बोधघाट थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि कबाड़ कारोबारी नितिन साहू व उसके साथियों ने फार्महाउस में ले जाकर उसे न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि नग्न कर नचाया और उसके शरीर पर पेशाब तक किया।
ड्राइवर ने बताया कि वह बीते 10 सालों से जगदलपुर की भुवन कबाड़ी दुकान के लिए गाड़ी चला रहा था। पहले सब ठीक था, लेकिन जब मालिक के बेटे ने काम संभाला, तो हालात बिगड़ने लगे। आरोपित नितिन साहू और उसके साथी आयुष ठाकुर ने ड्राइवर पर गैरकानूनी रूप से तांबा-पीतल लाने का दबाव बनाया।
ड्राइवर के मना करने पर उसे 25 जुलाई को बुलाया गया और फिर फार्महाउस में बंधक बनाकर अमानवीय अत्याचार किए गए। पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपित उसे जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
खुर्शीद के अनुसार, उसे करीब साढ़े तीन घंटे तक बेल्ट से मारा गया। फिर वीडियो कॉल पर रिश्तेदार को पिटाई दिखाकर मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया। बाद में जब आरोपितों को पुलिस को सूचना मिलने की भनक लगी, तो वे खुर्शीद को हैदराबाद ले गए और वहां भी मारपीट की। अंततः उसे 27 जुलाई को जंगल में फेंक दिया गया, जहां से किसी तरह वह एक दुकान में पहुंचा और साथी ड्राइवर से संपर्क कर उत्तरप्रदेश लौटा।
तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद खुर्शीद ने हिम्मत जुटाकर जगदलपुर लौटकर बोधघाट पुलिस को पूरी जानकारी दी और वीडियो साक्ष्य भी सौंपे। बोधघाट पुलिस ने दो अगस्त को दोनों आरोपितों नितिन साहू व आयुष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फिलहाल दोनों आरोपित फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।