150 गोपनीय सैनिक होंगे नियुक्त
बस्तर में गोपनीय सूचना संकलन के लिए 150 गोपनीय सैनिकों की भर्ती की जाएगी। राज्य शासन ने 150 पद स्वीकृत किए हैं। खुफिया विंग को मजबूत करने गोपनीय सैनिकों का मानदेय भी डेढ़ गुना कर दिया गया है। नए आदेश के बाद जल्द ही गोपनीय सैनिकों की तैनाती होगी। विभागीय सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरी के शक पर लगातार न
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 10 Nov 2015 09:54:23 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Nov 2015 09:54:23 PM (IST)

जगदलपुर। बस्तर में गोपनीय सूचना संकलन के लिए 150 गोपनीय सैनिकों की भर्ती की जाएगी। राज्य शासन ने 150 पद स्वीकृत किए हैं। खुफिया विंग को मजबूत करने गोपनीय सैनिकों का मानदेय भी डेढ़ गुना कर दिया गया है। नए आदेश के बाद जल्द ही गोपनीय सैनिकों की तैनाती होगी।
विभागीय सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरी के शक पर लगातार नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों तथा ग्रामीण जन प्रतिनिधियों की हत्या के चलते पुलिस मुखबिर भयभीत हो गए थे। उन्हें प्रोत्साहित करने मानदेय में वृद्घि की गई है। साथ ही बस्तर में 150 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। इनकी नियुक्ति वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए होगी। गृहविभाग द्वारा पिछली घटनाओं की समीक्षा के उपरांत अंदरुनी इलाकों में सूचना तंत्र मजबूत करने तथा विभागीय इंटेलीजेंस के अलावा ग्रामीण स्तर पर भी पक्की सूचनाएं प्राप्त करने के लिए प्रयास करने कहा गया था। इस क्रम में विभाग में अस्थाई रूप से तैनात गोपनीय सैनिकों की नई नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। स्थानीय स्तर पर भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर संभाग के लिए नए पद स्वीकृत किए गए हैं। यह भी बताया गया है कि गोपनीय सैनिकों के पहचान की गोपनीयता रखी जाएगी। वहीं उनके सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत मासिक मानदेय के अलावा उनकी सूचनाओं के आधार पर इनाम की नगद राशि भी प्रदान की जाएगी।
कहां कितने गोपनीय सैनिक
जिला संख्या
कोंडागांव -30
नारायणपुर -05
बीजापुर -05
दंतेवाड़ा -31
सुकमा -41
एसआईबी -38
---