Jagdalpur: मतांतरित बुजुर्ग की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर विवाद, तनाव के बाद पुलिस बल तैनात
Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के तरागांव में मतांतरित बुजुर्ग महिला काड़ीबाई कुंजामी की मौत के बाद गांव में शव दफनाने ...और पढ़ें
By Ashish Kumar GuptaEdited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Fri, 01 Sep 2023 03:28:40 PM (IST)Updated Date: Fri, 01 Sep 2023 03:28:40 PM (IST)
HighLights
- गांव में मतांतरितों के शव दफनाने का विरोध कर रहा आदिवासी समुदाय
- मौत के बाद विवाद की स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात
- एक सप्ताह पहले मतांतरितों और ग्रामीणों के बीच हुई थी जमकर मारपीट
जगदलपुर। Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के तरागांव में मतांतरित बुजुर्ग महिला काड़ीबाई कुंजामी की मौत के बाद गांव में शव दफनाने को लेकर मतांतरित समुदाय व आदिवासियों के बीच विवाद गरमा गया है। गुरुवार की रात मौत के बाद विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
आदिवासी समुदाय के लोग गांव की सीमा के अंदर मतांतरितों के शव दफनाने का विरोध कर रहे हैं। करीब दो माह पूर्व गांव में ग्राम सभा ने यह निर्णय लिया था और कलेक्टर को भी इसकी सूचना देते हुए इन निर्णय को लागू करने कहा था। इसके बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
मतांतरितों और ग्रामीणों के बीच हुई थी जमकर मारपीट
एक सप्ताह पहले बस्तर जिले के तारागांव में मतांतरित आदिवासियों और ग्रामीणों के बीच विवाद भड़कने के बाद मतांतरितों ने दो ग्रामीणों से जमकर मारपीट की, जिसमें पंडकु कश्यप पिता रामा व पंचू कश्यप पिता गंगू का सिर फोड़ दिया। इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। दोनों गुटों के बीच पथराव भी हुआ। ग्रामीणों ने मारपीट करने वाले मतांतरितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और पुलिस को कार्रवाई के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।