जगदलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिक्षा विभाग और श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा ई-प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिले के 26 शिक्षकों ने शून्य निवेश पर आधारित अपने नवाचारों को देश भर के शिक्षकों के साथ साझा किया। श्री अरविंद सोसाइटी और एचडीएफसी बैंक के देश व्यापी कार्यक्रम शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत शिक्षकों को प्रेरित करने, चयनित शिक्षकों के नवाचारों को व्यापक रूप से विकसित करने और देश के अन्य विद्यालयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ई-प्रदर्शनी की श्रृंखला की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा सुषमा झा ने कहा कि शिक्षकों द्वारा संचालित की जाने वाली कक्षा गतिविधियां पाठ्यक्रम को सरल और सहज बनाती हैं। टीएलएम का उपयोग सही समय और सही स्थान पर करना बहुत आवश्यक है। यह रटंत प्रणाली को दूर करती है और आनंददायी शिक्षण को साकार करती है।
विशिष्ट अतिथि अशोक पांडेय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास और सुधारों की आवश्यकता होती है और यह तभी संभव है जब शिक्षकगण अपने नवाचारों को एक-दूसरे के साथ साझा करें और अपना सहयोग दें। विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए टीएलएम का विशेष योगदान रहता है जो छात्र के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करता है। श्रीअरविन्द सोसाइटी रूपांतर के राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख अशोक शर्मा ने कहा विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए टीएलएम का विशेष योगदान रहता है जो छात्र के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करता है। आशा है कि इस ई-प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही कक्षा-कार्य सामग्री अन्य विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। शिक्षकों के योगदान के बिना देश उन्नाति नहीं कर सकता। इसी कड़ी में बस्तर, छत्तीसगढ़ के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक मिशन समन्वयक, गणेश तिवारी मौजूद थे। श्री अरविंद सोसाइटी के रूपांतर कार्यक्रम के ट्रेनर राजेश साहू ने सफलतापूर्वक संचालन किया।