महिला रेल कर्मचारी निलंबित
रेलवे आवासीय कालोनी में अतिक्रमण के खिलाफ रेल प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के साथ ही रेल कर्मचारियों में भी हडकंप मचा हुआ है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 09 Feb 2022 03:16:59 AM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Feb 2022 03:16:59 AM (IST)

जगदलपुर। रेलवे आवासीय कालोनी में सरकारी आवास को किराए पर देने के आरोप में मंगलवार को एक महिला रेलकर्मी रीता नायर को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा गया है। रेलवे आवासीय कालोनी में अतिक्रमण के खिलाफ रेल प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के साथ ही रेल कर्मचारियों में भी हडकंप मचा हुआ है।
देर शाम वाल्टेयर रेलमंडल प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी की गई है उनमें एएस मीना, महेश तिवारी, पी कृष्णा, गंगासाय जाटव, महेश तांडी, राजकुमार सिंह, देवीप्रसाद मिश्रा, डीके बाला, श्रीमती लक्ष्मी का नाम शामिल बताया गया है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि स्थानीय अधिकारियों ने नहीं की है। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले वाल्टेयर रेलमंडल के प्रबंधक अनूप सतपथी जगदलपुर दौरे पर आए थे। उनके द्वारा स्टेशन के साथ ही रेलवे आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया गया था।
शिकायत कालोनी के लोगों ने की
निरीक्षण के दौरान रेलवे आवासीय कालोनी में अतिक्रमण और कुछ शासकीय आवासों को किराए पर दिए जाने की शिकायत कालोनी के लोगों ने की थी। जिस पर नाराजगी जताते हुए डीआरएम ने 15 सदस्यीय एक टीम गठित कर अतिक्रमण के सर्वेक्षण और नोटिस बांटने को कहा है। सर्वेक्षण टीम की रिपोर्ट पर मंडल प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। निलंबन और कारण बताओ नोटिस को इसी कार्रवाई के तहत देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में कुछ और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।