खुड़खुड़ी खिलाते पांच पकड़े गए
नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बजावंड के मेला स्थल पर पुलिस ने पांच लोगों को खुड़खुड़ी खिलाते पकड़ा। उनके कब्जे से 20 हजार 200 रुपए बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी बस्तर आरएन दास द्वारा जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने के निर्देश के तहत पुलिस द्वारा ग्राम बजावण्ड मेला पहुंचकर घेराबंदी कर पांच व्यक्तियों ललित धनफूल पिता स्व. दयासि
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 01 Mar 2016 10:14:13 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Mar 2016 10:14:13 PM (IST)
जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बजावंड के मेला स्थल पर पुलिस ने पांच लोगों को खुड़खुड़ी खिलाते पकड़ा। उनके कब्जे से 20 हजार 200 रुपए बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी बस्तर आरएन दास द्वारा जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने के निर्देश के तहत पुलिस द्वारा ग्राम बजावण्ड मेला पहुंचकर घेराबंदी कर पांच व्यक्तियों ललित धनफूल पिता स्व. दयासिल, विनोद ध्रुव पिता स्व. गोपाल ध्रुव, सुखचंद ध्रुव पिता स्व. मनबोध ध्रुव, विपिन नायक पिता जोसफ चंद नायक तथा दानियल धनपुर पिता ललित धनपुर सभी निवासी गांधीनगर वार्ड जगदलपुर को खुड़खुड़ी खिलाते पकड़ा गया।
उनके कब्जे से खुड़खुड़ी का गोटा 6 नग, लास्टिक की चटाई 1 नग, बांस का टोकना समेत 20 हजार 200 रुपए नगदी जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मेला व मड़ई में खुडखुड़ी खिलाने वाले आमतौर पर पहुंचते हैं लेकिन पुलिस की कार्रवाई कम ही होती है।
---