
जगदलपुर। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं पूर्वी तट रेल जोन क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य रेखचंद जैन ने कहा है कि बस्तर की रेल मांगों को लेकर उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
केंद्र सरकार को रेल संपर्क के मामले में पिछड़े क्षेत्र बस्तर के प्रति सकारात्मक सोच अपनाना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दंतेवाड़ा की जनसभा नौ मई 2015 को जगदलपुर-रावघाट रेललाइन के लिए अनुबंध एमओयू के सात साल बाद भी यदि रेललाइन पर काम शुरू नहीं किया जा सका है तो यह उचित नहीं है।
छह जुलाई को भुवनेश्वर में आयोजित परामर्शदात्री समिति की बैठक में भाग लेकर जगदलपुर लौटे रेखचंद जैन ने शनिवार को यहां अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता लेकर बैठक में उठाए गए विषयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बस्तर में प्रस्तावित नई रेललाइनों, यात्री ट्रेनों की समयसारिणी का युक्तियुक्तकरण, यात्री सुविधाओं में विस्तार, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को प्रारंभ करने सहित 24 विषय समिति की बैठक में रखे गए थे।
स्थानीय स्तर पर हल की जाने वाली समस्याओं व मांगो पर पूर्वी तट रेल जोन प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करने का भरोसा दिया है। रेलवे बोर्ड और केंद्र सरकार से जुड़ी मांगो पर अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्रेषित करने की बात भी कही गई है।
जैन ने कहा कि रेल प्रशासन को समिति की बैठक में बस्तर की रेलमांगो पर कार्रवाई को लेकर दिए गए भरोसे पर खरा उतरना होगा। यह तभी संभव है जब बस्तर जैसे रेल सुविधाओं के मामले में पिछड़े क्षेत्र के लिए लाभ-हानि का आंकलन किए बिना काम किया जाएगा।
जैन ने विस्तार से एक-एक मांग पर समिति में हुई चर्चा और रेल जोन प्रशासन द्वारा दिए गए जवाब की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोन प्रशासन ने लिखित में जवाब दिया है। जिसके आधार पर कार्रवाई की प्रगति को लेकर वह फोन पर रेलवे के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर समय-समय पर जानकारी लेते रहेंगे।
पूर्वी तट रेल जोन ने भी कहा दुर्ग एक्सप्रेस को शुरू करें
रेखचंद जैन ने बताया कि पूर्वी तट रेल जोन के द्वारा पांच अप्रैल 2022 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को पत्र लिखकर दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया है। लामनी, केशलूर व आंवराभाटा दंतेवाड़ा रेलवे क्रासिंग में ओव्हर ब्रिज बनाने की मांग पर विचार करने की बात कही गई है।
बताया गया कि इस संबंध में रेलवे प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। जैन ने बताया कि बैठक में समिति के अन्य सदस्य (जनप्रतिनिधियों) भी बस्तर की रेलमांगों के समर्थन में चर्चा में भाग लेकर मांगो को पूरा करने पर जोर दिया है। पत्रवार्ता में नगरनिगम की सभापित कविता साहूु, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश चौधरी, कांग्रेस नेता गौरनाथ नाग आदि भी मौजूद थे।
---