
जगदलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
विधानसभा चुनाव का नक्सलियों ने हमेशा की तरह इस बार भी बहिष्कार किया है। वहीं चुनाव के दौरान अपनी मौजूदगी दर्शाने तथा खलल डालने की नीति के तहत एक दर्जन स्माल एक्शन टीम का गठन किया गया है। इन टीमों को मतदान दलों को डराने-धमकाने, आइईडी ब्लास्ट करने, मतदान के बहिष्कार के लिए ग्रामीणों को उकसाने की जिम्मेदारी दी गई है। हांलाकि भारी संख्या में सुरक्षा बलों के सर्च आपरेशन के चलते पुलिस नक्सलियों की साजिश सफल नहीं होने देने का दावा भी कर रही है।
विस्वस्थ सूत्र की मानें तो बीते एक वर्ष में लगातार पुलिस व सुरक्षा बलों के बढते दबाव व मुठभेड़ में काफी संख्या में नक्सल लड़ाकों के मारे जाने के बाद नक्सली दबाव में चल रहे हैं। रणनीतिक रूप से चुनाव के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने एवं दशहत फैलाने के मद्देनजर वह छिटपुट घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। इसके लिए उनकी कवायद जारी है। इस क्रम में दरभा डिवीजन ने डीकेएसजेडसी के निर्देश पर एक दर्जन स्माल एक्शन टीमों का गठन किया है। इन टीमों को आइईडी ब्लास्ट करने मौका देखकर सुरक्षा बलों व मतदान दलों को नुकसान पहुंचाने की हिदायत दी गई है। बता दें कि स्माल एक्शन टीम का इस्तेमाल नक्सली सिंगल व साफ्ट टारगेट के लिए करते रहे हैं। साप्ताहिक बाजार व सार्वजनिक स्थलो में भी यह टीमें एक्टिव रहेंगी।
ओडिशा सीमा पर हुई बैठक
खुफिया एजेसिंयों को मिली सूचनाओं तथा अंदरुनी सूत्र से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार ओडिशा सीमा से सटे सुकमा जिले की सरहद के पास नक्सलियों ने चार दिनों पूर्व एक बडी बैठक की है। बैठक के दौरान हार्डकोर नक्सली देवा समेत अन्य लोगों के शाामिल होने की जानकारी है। बैठक में चुनाव के दौरान हिंसा करने, सुरक्षा बलों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने, जनता के बीच चुनाव को लेकर दुष्प्रचार तेज करने, प्रत्याशियों को भीतरस्थ इलाकों में प्रचार से रोकने, मतदाताओं को वोट न देने के लिए धमकाने आदि विषयों पर मंत्रणा किया गया है। इस दौरान निचले कैडर के नक्सलियों को सुरक्षा बलों से बचाव तथा ड्रोन की जद में आने से बचने की नसीहत भी दी गई है। ज्ञात हो कि हाल में ही सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में इलाके का खतरनार नक्सली छोटा देवा ढेर हो गया था। इसके बाद से नक्सली हमले की योजना बनाने में जुटे हैं।
'सुरक्षा बल निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चाक-चौबंद हैं। अंदरुनी इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नक्सलियों के द्वारा किसी प्रकार की साजिश किए जाने पर उसे विफल किया जाएगा।'
-विवेकानंद सिन्हा आइजी बस्तर
---