कोंडागांव। नईदुनिया न्यूज
जिले से वर्ष 2019 में हुए दुर्घटना एवं अकाल मृत्यु की दशा में आश्रितों को कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा प्राकृतिक सहायता एवं अनुदान राशि चार-चार लाख स्वीकृत की गई है। इसमें सात जुलाई को भावेश नेताम, पिता सुबेस नेताम उम्र डेढ़ वर्ष ग्राम लंजोड़ा तहसील फरसगांव, 10 सितंबर को सुदामा, पिता विक्रम (48) ग्राम उड़िदगांव तहसील माकड़ी, 3 नवंबर को समरथ कांगे पिता स्वर्ण बक्शी कांगे (60) ग्राम पलना तहसील फरसगांव की मृत्यु डूबने से, 18 जून को रोहित कोर्राम पिता राजेश कोर्राम (07) ग्राम करियाकाटा तहसील कोण्डागांव, 27 जुलाई को राजेश कोर्राम पिता रघुराम (09) ग्राम रानापाल तहसील कोण्डगाांव, एक जुलाई को पनकीबाई पति तुलसीराम (56) ग्राम गोलावण्ड तहसील कोण्डागांव की मृत्यु सर्पदंश से एवं 25 फरवरी को तिलेश्वरी पिता आयतुराम (06) ग्राम हीरावण्डी तहसील माकड़ी की मृत्यु आग मे जलने से हुई। पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। सहायता राशि चैक, बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से संबंधित को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोण्डागांव के समक्ष प्रदान किया जायेगा।
-------
सुपोषण योजना की दी जानकारी
तोकापाल। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना तोकापाल के अन्तर्गत केशलूर सेक्टर के एरण्डवाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी नंदनी आचार्य व सेक्टर सुपरवाइजर सेफाली राव के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में लक्ष्य के अनुसार सुपोषण योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों के लिए संचालित योजना का अवलोकन कर हितग्राहियों के साथ चर्चा की। एनीमिया एवं कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले गर्म भोजन का प्रदर्शन किया गया एवं भोजन भी कराया गया।
--------
बाजार में लगा आयुष शिविर
भानपुरी। बस्तर के साप्ताहिक बाजार स्थल में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय आयुष शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ रामानन्द मिश्रा, अंकित पारख, किरण सेठिया द्वारा किया गया। पैरामेडिकल स्टाफ में लीना सिंदूर, पुष्पा नाग, रामप्रसाद, मोहन पोर्ते, देवलाल चेलक, मोहन कश्यप, फगनुराम बघेल ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 533 रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में सर्दी खांसी, वात, अर्श एवं चर्म रोग तथा स्त्री रोगियों की संख्या ज्यादा पाई गई। इस शिविर में डॉ हेमन्त, डॉ आनंद चंदेल, डॉ एसआर पटनायक, डॉ टीएस बढई, डॉ जितेंद्र त्रिपाठी, डॉ एन भोई, डॉ श्रीमती कंचन पोया ने अपनी सेवाएं दी।