रेलवे ट्रेक पर नक्सलियों ने फेंके पर्चे फिर किया चुनाव बहिष्कार का एलान
नक्सलियों ने 15 दिनों के भीतर दूसरी बार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का आव्हान करते शुक्रवार रात किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के अपने प्रभाव वाले दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत किरंदुल रेल सेक्शन में पर्चे फेककर दहशत पैदा करने की कोशिस की। बचेली-भांसी स्टेशनों के बीच (किलोमीटर नंबर 428) रात आठ से नौ बजे के बीच पर्चे फें
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 30 Sep 2018 08:47:59 AM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Sep 2018 08:47:59 AM (IST)

जगदलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
नक्सलियों ने 15 दिनों के भीतर दूसरी बार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का आव्हान करते शुक्रवार रात किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के अपने प्रभाव वाले दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत किरंदुल रेल सेक्शन में पर्चे फेककर दहशत पैदा करने की कोशिस की। बचेली-भांसी स्टेशनों के बीच (किलोमीटर नंबर 428) रात आठ से नौ बजे के बीच पर्चे फेंके गए थे। बचेली से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी के ड्रायवर ने ट्रेक पर पर्चे पड़े होने की जानकारी भांसी स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन मास्टर को दी। रात में खतरे की आशंका भांपकर पर्चे जप्त करने कोई नहीं गया लेकिन सुबह होते ही रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों की टुकड़ी में मौके पर पहुंचकर पर्चो को बरामद किया। नक्सलियों ने दो तरह के पर्चे फेंके थे। दोनों ही पर्चो में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने ग्रामीणों का आव्हान किया गया है। पर्चो को सीपीआई माओवादी के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने जारी किया है। पर्चो में वोट मांगने आने वाले संसदीय पार्टियों को जन अदालत में खड़ा करने की बात कहते हुए सत्ताधारी दल भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं। इधर रेलवे ट्रेक पर नक्सली पर्चे मिलने के बाद किरंदुल सेक्शन में अलर्ट जारी कर सतर्कता के साथ ट्रेनों का परिचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। विदित हो कि 15 दिन पहले भी इसी क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार से जुड़े पर्चे फेंके गए थे।
0000000000000000