जगदलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के किरंदुल रेलखंड में रेल पुलों की मरम्मत के लिए अगले माह सात मई तक बीच-बीच में जगदलपुर-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा प्रभावित रहेगी। वाल्टेयर रेलमंडल ने इसके लिए शुक्रवार को दिशा निर्देश जारी कर दिया।
शुक्रवार को विशाखापटनम से किरंदुल जाने वाली नाइट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18514) और विशाखापटनम-किरंदुल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18551) को जगदलपुर स्टेशन में रद कर दिया गया। शाम साढ़े छह बजे नाइट एक्सप्रेस को निर्धारित समय पर जगदलपुर से विशाखापटनम के लिए रवाना किया गया।
विशाखापटनम-किरंदुल एक्सप्रेस को शनिवार सुबह 9.50 बजे यहां से डाउन ट्रेन बनाकर विशाखापटनम के लिए रवाना किया जाएगा। दो मई और छह मई को भी ये दोनों गाड़ियां किरंदुल नहीं भेजी जाएंगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि आठ मई से किरंदुल-जगदलपुर के बीच यात्री ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।
यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियां दोनों निर्धारित तिथि को प्रभावित रहेंगी
बताया गया कि किरंदुल सेक्शन में 383, 439 और 444 किलोमीटर क्षेत्र में ब्रिज आरसीसी बाक्सों को बदला जाएगा। इसके लिए ओएचई और ट्रेक ब्लाक लिया जाएगा। इसके कारण यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियां दोनों निर्धारित तिथि को प्रभावित रहेंगी। ब्लाक का समय समाप्त होने के बाद मालगाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा लेकिन यात्री ट्रेनों के परिचालन की समयसारिणी प्रभावित होने के कारण इन्हें जगदलपुर में रद कर विशाखापटनम के बीच संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेनों के परिचालन को लेकर सूचना जारी
इधर शुक्रवार को किरंदुल जाने वाली ट्रेनों के परिचालन को लेकर वाल्टेयर रेलमंडल द्वारा जारी सूचना का जगदलपुर स्टेशन में प्रकाशन करके उदघोषणा के माध्यम से भी यात्रियों को जानकारी दी जा रही है। स्टेशन प्रबंधक एमआर नायक से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से सात मई के बीच तीन दिन जगदलपुर-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा प्रभावित रहेगी।