जगदलपुर । कलेक्टर रजत बंसल ने रेलवे कालोनी में अवैध रूप से जमीन पर अतिक्रमण का काबिज परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवास की स्वीकृति एवं पेयजल तथा विद्युत संबंधी समस्याओं को दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। बुधवार को कलेक्टोरेट में रजत बंसल से मिलने पहुंची संजय गांधी वार्ड की महिलाओं ने समस्याओं की जानकारी दी। महिलाओं का कहना था कि जिला
प्रशासन की तत्परता से विस्थापन के बाद अपने ठौर ठिकाने को लेकर चिंताएं अब दूर होने लगी है।
महिलाओं ने कहा कि कलेक्टर बंसल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा हमारे समस्याओं के निराकरण हेतु पूरी संवेदनशीलता के साथ जिस तत्परता से कार्रवाई की जा रही है वह वास्तव तारीफ के योग्य है। उन्होंने कहा कि इससे हमें अपने सुखद भविष्य के लिए एक आशा की किरण नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन पर काबिज शहर के संजय गांधी वार्ड वासियों के हटने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए उनके पुनर्वास एवं अन्य समस्याओं के निराकरण करने हेतु उच्च अधिकारियों की टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर ने वार्ड के महिलाओं को प्रभावित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति एवं पेयजल तथा विद्युत संबंधित समस्याओं के निराकरण त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम दिनेश नाग को शीघ्र संजय गांधी वार्ड में जाकर समस्याओं के निराकरण हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए हैं।
स्वास्थ्य शिविर कैंप में मरीजों की जांच
सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की ओर से कम्यूनिटिंग पुलिसिंग के तहत मंगलवार को ग्राम करनपुर में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों को चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा बटालतियन के चिंतलनार बेस कैंप में भी शिविर लगाया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयां दी बल की ओर से बच्चों को मिठाई का वितरण भी किया गया। इस मौके पर कमांड अफसर सौमित्र राय ने कहा कि अंचल में अमन, सुरक्षा व शांति स्थापना के लिए बल तैनात किया गया है। बल न केवल जनता को सुरक्षा मुहैया करवा रही है, वरन उनके सुख-दुख में भी सहभागी है। उन्होंने ग्रामीणों से देश की मुख्यधारा से जुड़कर रहने की अपील की। शिविर के दौरान कोबरा की चिकित्सा अधिकारी डा मानसी गुप्ता ने सेवाएं दीं। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी गौतम कुमार, हेम पुष्प शर्मा, उप कमांडेंट पंकज कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।