Rahul Gandhi Jagdalpur Visit: जगदलपुर में राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- इनके नेता आदिवासियों संग जानवरों जैसा बर्ताव करते हैं
Rahul Gandhi Visit Jagdalpur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। ...और पढ़ें
By Navodit SaktawatEdited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 04 Nov 2023 02:05:21 PM (IST)Updated Date: Sat, 04 Nov 2023 02:05:20 PM (IST)
जगदलपुर। Rahul Gandhi Visit Jagdalpur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "ये (भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए। जैसे इनके नेता जानवरों से बर्ताव करते हैं। इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं।"
राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा इस (आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।"