जगदलपुर। लगातार भारी बारिश के कारण बुधवार को केके रेललाइन मल्लिगुड़ा और जरती स्टेशनों के बीच भूस्खलन की घटना के कारण गुरुवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
01- गाड़ी संख्या 18448 जगदलपुर - भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस जो 02.07.2025 को जगदलपुर से रवाना होनी थी, रद्द कर दी गई है।
02- गाड़ी संख्या 18516 किरंडुल - विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस जो 02.07.2025 को किरंडुल से रवाना होनी थी, रद्द कर दी गई है।
03- गाड़ी संख्या 18447 भुवनेश्वर - जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस जो 03.07.2025 को भुवनेश्वर से रवाना होनी थी, रद्द कर दी गई है।
1. गाड़ी संख्या 18515 विशाखापट्टनम – किरंडुल एक्सप्रेस जो 02.07.2025 को विशाखापट्टनम से रवाना होगी, उसे कोरापुट में ही समाप्त कर दिया जाएगा।
2. गाड़ी संख्या 18516 किरंडुल - विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस 03.07.2025 को किरंडुल की बजाय कोरापुट से रवाना होगी।
3. गाड़ी संख्या 18108 जगदलपुर - राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस जो 02.07.2025 को जगदलपुर से रवाना होगी, मल्लिगुड़ा में ही समाप्त कर दी जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 18107 राउरकेला - जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जो 02.07.2025 को राउरकेला से रवाना होगी, कोरापुट में समाप्त होगी।
5. गाड़ी संख्या 18108 जगदलपुर - राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस 03.07.2025 को जगदलपुर की बजाय कोरापुट से रवाना होगी।
6. गाड़ी संख्या 18447 भुवनेश्वर - जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस जो 02.07.2025 को भुवनेश्वर से रवाना होगी, गुरुवार कोरापुट तक आकर लौट जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 18448 जगदलपुर - भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस 03.07.2025 को जगदलपुर की बजाय कोरापुट से रवाना होगी।
8. गाड़ी संख्या 58501 विशाखापट्टनम - किरंडुल पैसेंजर जो 03.07.2025 को विशाखापट्टनम से रवाना होगी, उसे अराकू तक आकर लौट जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 58502 किरंडुल - विशाखापट्टनम पैसेंजर 03.07.2025 को किरंडुल की बजाय अराकू से रवाना होगी।
10. गाड़ी संख्या 18005 हावड़ा - जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस जो 01.07.2025 को हावड़ा से रवाना हुई थी, कोरापुट तक आकर लौट जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 18005 हावड़ा - जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस जो 02.07.2025 को हावड़ा से रवाना हुई थी, वह भी गुरुवार को कोरापुट तक आकर वही से वापस लौट जाएगी। होगी।
12. गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर - हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस 03.07.2025 को जगदलपुर की बजाय कोरापुट से रवाना होगी।