जगदलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Railway News : किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन में दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच तीन दिनों तक रेल यात्री सेवा बंद रहेगी। नक्सलियों द्वारा नौ सितंबर को शहीद दिवस मनाने की घोषणा को देखते हुए रेल यात्री सेवा को बंद रखने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। बुधवार को विशाखापटनम से किरंदुल जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को शाम को किरंदुल से 43 किलोमीटर पहले दंतेवाड़ा स्टेशन में रद कर दिया गया।
वाल्टेयर रेलमंडल मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार विशाखापटनम-किरंदुल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (नंबर 18514-18513) सात और आठ सितंबर दो दिन दंतेवाड़ा तक जाएगी और वहीं से दूसरे दिन निर्धारित समय पर विशाखापटनम के लिए लौटेगी। इसी तरह विशाखापटनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस (नंबर 08551-08552) आठ एवं नौ सितंबर को दंतेवाड़ा तक ही चलाई जाएगी।
10 सितंबर से दोनों यात्री ट्रेनों का संचालन पूर्व के समान किरंदुल से शुरू हो जाएगा। विदित हो कि नक्सलियों द्वारा किए जाने वाले आयोजनों के दौरान तोड़फोड़ की आशंका से नक्सल प्रभावित किरंदुल रेलखंंड में यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेल यात्री सेवा को बंद कर दिया जाता है। इस बार भी ऐसा ही किया गया है।
समलेश्वरी ढाई घंटा विलंब से छूटेगी
संबलपुर रेलमंडल के बरगढ़ रेलखंड में रेललाइन दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत नान इंटरलाकिंग के लिए 16 सितंबर को इस रूट पर चलने वाली कुछ यात्री ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव किया गया है। जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस (नंबर 18006) इस दिन जगदलपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 5.05 मिनट की बजाय ढाई घंटा की देरी से सुबह 7.35 मिनट पर छूटेगी। यह व्यवस्था केवल एक दिन के लिए की गई है। पूर्वी तट रेल जोन भुवनेश्वर ने समलेश्वरी एक्सप्रेस की समयसारिणी में बदलाव की सूचना जारी कर दी है।