जगदलपुर। विशाखापटनम-किरंदुल एक्सप्रेस का दर्जा कम कर शनिवार से पैसेंजर स्पेशल कर दिया गया। ट्रेन का नंबर (08551 और 08552) भी बदल दिया गया है। मसके बाद किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के यह गाड़ी अब सभी स्टेशनों में रूकने लगी है। यदि कुछ नहीं किया गया है तो वह किराया दर है। पैसेंजर ट्रेन के नाम के साथ स्पेशल शब्द जोड़कर यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के लिए निर्धारित किराए की दर के आधार पर ही वसूली की व्यवस्था बनाए रखी गई है।
मार्च 2020 में कोरोना महामारी आपदा की स्थिति बनने पर देश भर में यात्री ट्रेनों को खड़ी कर दिया गया था। तब किरंदुल-विशाखापटनम के बीच यह गाड़ी पैसेंजर ट्रेन (वन व्हीके और टू व्हीके के नाम से) संचालित थी। कोरोना महामारी आपदा के बीच इस ट्रेन का नंबर बदलकर 18 दिसंबर 2020 को दोबारा परिचालन शुरू किया गया तो इसका नाम किरंदुल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का दिया गया। किराया भी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए निर्धारित दर के आधार तय किया गया था। तबसे यह गाड़ी 15 जुलाई तक स्पेशल एक्सप्रेस के नाम से चलाई जा रही थी।
16 जुलाई से स्पेशल एक्सप्रेस का दर्जा समाप्त कर पैसेंजर स्पेशल कर दिया लेकिन किराया दर स्पेशल एक्सप्रेस का ही रखा गया है। किराए की दर में काई बदलाव नहीं किया गया है। इसके कारण यात्रियों को कोरोना काल के समय ट्रेन का संचालन बंद होने से पहले जो किराया देना पड़ रहा था उससे अब 90 फीसद तक अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है। संसदीय सचिव एवं रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति पूर्वी तट रेल जोन भुवनेश्वर ने किराए की दर में संशोधन नहीं करने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
उनका कहना है कि रेलवे किराए के नाम पर मनमानी वसूली कर रहा है। एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा घटाकर पैसेंजर का दर्जा देने के बाद भी स्पेशल शब्द जोड़कर जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे रेलवे बोर्ड को इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था के विरोध में पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराएंगे।
प्रमुख स्टेशनों किराया कोरोना काल से पहले और अब जनरल टिकट की दर
0- कोटपाड़- पहले 10 रुपये अब 30 रुपये
0- जैपुर- पहले 20 रुपये अब 40 रुपये
0- कोरापुट- पहले 25 रुपये अब 55 रुपये
0- अरकू- पहले 45 रुपये अब 75 रुपये
0- कोत्तावालसा- पहले 60 रुपये अब 110 रुपये
0- सिम्हाचलम- पहले 65 रुपये अब 115 रुपये
0- विशाखापटनम- पहले 65 रुपये अब 115 रुपये
0- दंतेवाड़ा- पहले 25 रुपये अब 55 रुपये
0- किरंदुल- पहले 35 रुपये अब 65 रुपये