जगदलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बस्तर चैंबर आफ कामर्स एंड इंड्रस्टीज के त्रिवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया में नाम वापसी का शनिवार को अंतिम दिन था। जिन पदों पर अधिक नाम थे उन सभी पदों पर आपसी सहमति बन जाने के बाद अतिरिक्त प्रत्याशियों ने अपने अपने नाम वापस ले लिए। इसके चलते सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। निर्वाचन की अधिकृत घोषणा 18 दिसंबर को होगी इसकी विधिवत जानकारी चुनाव अधिकारी और अधिवक्ता संतोष मिश्रा ने दी।
अध्यक्ष पद पर नवरतन जलोटा और मनीष शर्मा ने , उपाध्यक्ष के दो पदों पर मोहर झा, चंद्रेश चांडक और पंकज सिंघल ने, महामंत्री पद पर केवल विमल बोथरा, सचिव के दो पदों पर शिखर मालू, आनंद शुक्ला, गजेंद्र चांडक और सुनील दंडवानी ने और कोषाध्यक्ष पद पर कोमल महावर और राजेश सोनी ने नामांकन भरे थे वहीं बाहरी क्षेत्र के उपाध्यक्ष पद पर इरशाद खान ने पर्चा भरा था। शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन तक नवरतन जलोटा, मोहर झा,गजेंद्र चांडक, आनंद शुक्ला और राजेश सोनी ने अपने नाम वापस ले लिए जिसके चलते अध्यक्ष पद पर मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष के दो पदों पर चंद्रेश चांडक और पंकज सिंघल, महामंत्री के पद पर विमल बोथरा, सचिव पद पर शेखर मालू और सुनील दंडवानी और कोषाध्यक्ष पद पर कोमल महावर निर्विरोध निर्वाचित हो गए ।
चैंबर की गरिमा को बनाए रखते काम करेंगे
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष शर्मा ने सभी व्यापारी भाइयों का आभार मानते कहा वे और उसकी कार्यकारिणी का पूरा प्रयास रहेगा कि सभी के साथ समन्वय बनाते हुए व्यापारिक हितों की रक्षा हो सके। उन्होंने चैंबर की गरिमा को बनाए रखते हुए बस्तर के विकास में भी सकारारात्मक पहल करने की बात कही। साथ ही व्यापारिक हित के लिए सदैव संर्घष्ज्ञरत रहने का भरोसा दिलाया। नव निर्वाचित महामंत्री विमल बोथरा ने कहा कि हम बस्तर अंचल के हर क्षत्रों का दौरा करने और ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। निवर्तमान अध्यक्ष किशोर पारख ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के विस्तार और मजबूती की अपेक्षा जताई।