जगदलपुर। स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर एक के विस्तार के लिए किए जा रहे गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की पोल वर्षा ने खोल दी है। साथ ही निर्माण कार्य यहां पदस्थ रेलवे के जिन तकनीकी अधिकारियों की देखरेख में हो रहा है उनकी कलई भी इससे खुल गई है।
प्लेटफार्म के विस्तार के लिए बिछाई गई कांक्रीट की फर्श कई जगह से टूट गई है। फर्श के नीचे की मिट्टी कुछ जगहों से बह गई है। इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी खतरा पैदा हो गया है। विस्तारित क्षेत्र जिसकी लंबाई 70 मीटर है में सुरक्षा के लिए रिटर्निंग वाल भी अभी नहीं बनाई गई है इसके कारण यहां कभी भी यात्रियों के साथ दुर्घटना हो सकती है।
प्लेटफार्म की लंबाई कम होने से यात्री ट्रेन के तीन से चार कोच मुख्य प्लेटफार्म से बाहर निर्माणाधीन विस्तारित क्षेत्र में खड़े होते हैं जहां यात्री चढ़ते-उतरते हैं। तकनीकी अधिकारी के रूप में यह कार्य जगदलपुर रेलखंड के सहायक मंडल अभियंता (एडीइएन) एमएम श्रीनिवास राव और वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य (एसएसइ) मनोज तिवारी देख रहे हैं। एक फरवरी 2022 को वाल्टेयर रेलमंडल के प्रबंधक अनूप सतपथी ने स्टेशन का दौरा किया था और एक नंबर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का निर्देश दिया था।
उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा था। एक माह पहले सहायक रेलमंडल प्रबंधक सुुधीर गुप्ता (एडीआरएम) ने भी यहां जगदलपुर प्रवास पर निरीक्षण का निर्माण कार्य समय से पूरा कर यात्री सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतते हुए काम करने का निर्देश दिया था। एडीआरएम को लौटे अभी कुछ दिन ही हुए हैं कि वर्षा ने गुणवत्ताहीन निर्माणकार्य को सामने ला दिया।
ज्ञात हो कि स्टेशन के साथ ही रेलखंड जगदलपुर के अंतर्गत कराए जा रहे विभिन्ना निर्माण कार्यो की खराब गुणवत्ता चर्चा में रही है। नईदुनिया ने निर्माणकार्य की निगरानी कर रहे तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की तो उनका कहना था कि निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है।
टूट फूट होती रहती है इसका तात्पर्य यह नहीं है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब है। एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वाल्टेयर रेलमंडल में किरंदुल, जगदलपुर और किरंदुल रेलखंड में पदस्थापना सजा मानी जाती है शिकायत होगी तो कम से कम यहां से हटाकर दूसरे किसी अच्छे क्षेत्र में पदस्थापना के अवसर मिल जाएंगे।
---