Crime News: मालगाड़ी से टकराई बच्ची, ट्रेन छोड़कर जंगल में भागे ड्राइवर
ट्रेन खड़ी होते ही लोगों के एकत्र होने और मारपीट के भय से घबराकर पहले चालक जंगल में भाग गया।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sun, 20 Jun 2021 03:16:46 PM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Jun 2021 03:17:24 PM (IST)

जगदलपुर। किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के किरंदुल खंड में रविवार को हुई एक घटना में ट्रेन के चालक, सह चालक और गार्ड को जान बचाने जंगल में भागना पड़ा। घटना सुबह 10 बजे जगदलपुर से 87 किलोमीटर दूर डाकपाल स्टेशन के समीप की है। रेलवे सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार, बचेली से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्नम जा रही मालगाड़ी के सामने अचानक एक बच्ची आ गई।
बच्ची की उम्र छह से सात साल बताई गई है। उसको बचाने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाया, लेकिन बच्ची इंजन से टकरा गई। ट्रेन खड़ी होते ही लोगों के एकत्र होने और मारपीट के भय से घबराकर पहले चालक जंगल में भाग गया, चालक को ट्रेन छोड़कर भागते देख सहायक चालक और गार्ड भी भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल और नजदीकी गीदम थाना से पुलिस टीम में घटनास्थल पहुंचने के बाद चालक दल दो घंटे बाद लौटा। इस बीच ट्रेन जंगल खड़ी रही। घटना के कारण 10 बजे से दोपहर एक बजे तक डाकपाल- कावड़गांव के बीच रेल आवागमन बंद रहा। ज्ञात हो कि घटनास्थल का इलाका जंगली और नक्सल प्रभावित होने से यहां ट्रेन परिचालन को चालकदल हमेशा भयभीत रहते हैं।
बच्ची की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है। घटना के तुरंत बाद डाकपाल स्टेशन के कर्मचारियों ने एक निजी वाहन में बच्ची को इलाज के लिए 12 किलोमीटर दूर गीदम अस्पताल पहुंचाया। बाद में बेहतर इलाज के लिए बच्ची को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।
मां नहा रही थी, बच्ची रेलमार्ग में आ गई
बताया गया कि महिला अपनी बेटी के साथ रेलमार्ग के किनारे खेत में नहाने आई थी। मां नहा रही थी, इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते 30 मीटर दूर रेलपटरी तक पहुंच गई और ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना की जांच चल रही है।